राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा सम्पन्न, 43 प्रतिशत ने छोड़ी परीक्षा
1 min read
अमेठी । रविवार को जिले के अलग अलग 15 परीक्षा केंद्रों पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित हुई ।परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक चली ।
रविवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा जिले भर में निर्धारित किए गए 15 राजकीय इंटर कॉलेजों में सुबह दस बजे से शुरू हुई ।।परीक्षा में कुल 3714 अभ्यर्थियों में से 2076 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया I वही 1638 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी ।राजकीय बालिका इंटर कालेज अमेठी ,गौरीगंज संग्रामपुर शाहगढ़, मुसाफिरखाना ,शुकुलबाजार, जामों, ढेमा,सोनारी कलां के साथ-साथ राजकीय इंटर कालेज जायस ,उमारमण राजकीय इंटर कालेज जामों, फुरसतगंज, राजा फत्तेपुर टीकरमाफी स्थित राजकीय इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था I राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डेमा में 214 छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया बाकी अन्य सभी केंद्रों पर ढाई – ढाई सौ छात्र छात्राओं का केंद्र बनाया गया I परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई ।राजकीय बालिका इंटर कालेज अमेठी में परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक डा फूलकली गुप्ता की देख रेख में आयोजित हुई I जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई I परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की भी व्यवस्था की गई थी I जिससे किसी प्रकार की समस्या ना आ सके I इसके साथ ही परीक्षा प्रभारी राकेश कश्यप ने सकुशल परीक्षा संपन्न होने की सूचना दी है I राष्ट्रीय आय एवं योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा के सम्पन्न के बारे में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी की प्रधानाचार्या डॉ फूलकली गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में कुल 250 छात्र पंजीकृत थे I जिसमें उपस्थित छात्रों की संख्या 155 रही तथा अनुपस्थित छात्रों की संख्या 95 रही। परीक्षा को शुचितापूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए आंतरिक सचल दस्ता बनाया गया था I जिसके अंतर्गत सुरेश बहादुर सिंह, डॉ रूबी सिंह,जरीन बेगम एवं कुमुद सिंह रहीं, परीक्षा सहायक के रूप में डॉ ऋचा देवी रहीं और विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं कोरारी लच्छनशाह इण्टर कॉलेज अमेठी के शिक्षकों की सहायता से परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई।