Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

खेत में मिला व्यवसायी का शव,मचा हड़कंप

1 min read
Spread the love

अमेठी I
जिले के अमेठी कोतवाली अंतर्गत एक व्यवसायी की लाश एक खेत में पड़ी मिली है I शव की मिलने की सूचना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है I ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी I घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I माँ बाप की इकलौती सन्तान के मौत की सूचना से परिवार में हाहाकार मच गया I पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है I बताया जा रहा है कि युवक स्मैक का आदी था ,अभी हाल ही में नशा मुक्त केंद्र से घर वापस आया था I मिली जानकारी के मुताबिक घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास की है I जहां गांव के बाहर खेत में एक लाश मिली जिसकी शिनाख्त मनीष शुक्ला 45 वर्ष निवासी कुडवा डालव थाना क्षेत्र मुंशीगंज के रूप में हुई है I जो कि मुंशीगंज बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करता था I शव की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से ₹40000 और पास में ही बाइक पड़ी मिली I बताया जा रहा है कि मनीष शुक्ला काफी समय से स्मैक का आदी था I अभी हाल ही में अपना नशा मुक्त केंद्र में इलाज करा कर वापस आया था I इनके पिता एचएएल में सर्विस करते थे, जो कि एक महीना पूर्व भी रिटायर हुए थे I मनीष के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे एक 5 साल का दूसरा 2 साल का है I क्षेत्राधिकारी ललन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है I पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी ,जांच शुरू कर दी गई है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »