पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने की आत्महत्या
1 min readअमेठी I
पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I मामले की जांच शुरू कर दी है I मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली अमेठी क्षेत्र के ताला रेलवे स्टेशन के पास का है मृतक की शिनाख्त जितेंद्र चौहान 32 वर्ष निवासी दुबेपुर सुल्तानपुर के रूप में हुई है I जानकारी के मुताबिक जितेंद्र चौहान परदेस में जाकर कमाई करता था जिससे परिवार का भरण पोषण होता था अभी 1 सप्ताह पूर्व ही वह घर वापस आया था बताया जा रहा है कि जब से उसकी शादी हुई थी तभी से पत्नी से उसकी अनबन चलती आ रही है अक्सर ही पत्नी मायके चली जाती है I जिसके कारण युवक अवसाद में रहने लगा I इस बार भी उसके वापस आने के बाद ही वह मायके जाने के कारण दोनों में कहासुनी हुई I आज वह घर से निकल गया और ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली I अमेठी एसएचओ ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि ताला स्टेशन के पास एक युवक ट्रेन के सामने कूद गया है और उसकी मौत हो गई है I मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I और जांच शुरू कर दी है I उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है I