जवाहर नवोदय विद्यालय में अव्यवस्था को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
1 min read
अमेठी। प्रदेश सरकार जहां शिक्षा व स्वास्थ्य पर करोड़ों रुपए खर्च कर वही जनपद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य के मनमाने रवैये से नाराज छात्रो अच्छा भोजन न मिलना, शौचालय की साफ़ सफाई सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रो ने प्रधानाचार्य को हटाने की मांग किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन बच्चे खाना खाने को तैयार नहीं हुए। वही छात्रों का आरोप है कि विद्यालय मे सब्जी में आटा डालकर गाढ़ा किया जाता है और रोटी कच्ची रहती हैं जिससे हम छात्रों का पेट नही भरता है और शौचालय की साफ़ सफाई नहीं की जाती है, कुछ शौचालय में पानी तक नहीं आता है। छात्रों ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर प्राचार्य तलवार से काट डालूंगा कह कर भगा देते हैं। ये वही नवोदय विद्यालय है जो अपनी कारगुजारियों से अक्सर ही विवादों में रहता है I कुछ वर्ष पूर्व इसी विद्यालय के हास्टल से बच्चा गायब हो जाता है और उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिलती है I आज भी घटना अबूझ पहेली बनी हुई है I लेकिन यहां का मैनेजमेंट आज भी अपनी कारगुजारियों में सुधार नहीं ला पा रहा है I अनेक घटनाओं से सबक लेना भी नहीं चाहता है I
एसडीएम के बिगड़े बोल–
तुम्हारे कहने से किसी को गोली नहीं मार दूंगा
जहां जवाहर नवोदय विद्यालय कई दिन से भूख प्यास से कराह बच्चे अपनी जिद पर अडे थे I वहीं धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे एसडीएम गौरीगंज ने कहा कि समय दो नही दोगे तो किसी को गोली नहीं मार दूंगा।