करेंट से हुई बच्चे की मौत, संयुक्त किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन
1 min read
सीतापुर I मिश्रिख तहसील थाना मछरेहटा अंतर्गत गढ़ी पुरवा गांव में दस नवंबर को पांच वर्षीय नाबालिग बच्चे की आकस्मिक मौत हो गई I घटना खंभे में लगी स्टे तार पर करंट उतरने के कारण खेलते समय हो गई थी I संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू को प्रकरण की जानकारी मिलने पर उन्होंने संयुक्त मोर्चा में शामिल किसान संगठन पदाधिकारियों से बात कर मुद्दे पर आपसी सहमति के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर परिवार की सहमति से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया और धरना शुरू कर दिया I गांव वालों का कहना है कि यह इस तरह का तीसरा हादसा है I
शाम 5:30 बजे तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा संज्ञान न लेने पर ग्रामीणों और मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा खैराबाद चुंगी एन एच 24 पर शव रखकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया I जिलाधिकारी सीतापुर को इस प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई I इसके बाद थानाध्यक्ष मछरेहटा और नायब तहसीलदार मिश्रिख ने मौके पर पहुंचकर विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार को पांच लाख मुआवजे की घोषणा के साथ घटना के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज़ करवाकर कार्यवाही की बात कही I इस घोषणा के बाद संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू व वहां उपस्थित सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने मोर्चा सदस्य व किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/ प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह से वार्ता के बाद सभी की सहमति से धरना समाप्त कर दिया I