गुरु जी की अनूठी पहल, बना चर्चा का विषय
1 min readलखनऊ I
छोटे बच्चों में भारतीय संस्कृति के अनुसार गुरु जी की अनूठी प्रेरणा चर्चा का विषय बन गया है I
अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य साहब लाल मिश्र ने छोटे बच्चों में अंग्रेजी के अक्षरों ए टू जेड के मायने को बड़े ही रोचक और प्रभावी ढंग से भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए पेश किया है यही नहीं, उसमें जो भी मायने बताए गए हैं अध्यापकों को एक विषयगत बच्चों को पढ़ाने का अंदाज भी मिल जाएगा। इस अनूठे प्रेरणात्मक विषय को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अमीनाबाद इंटर कॉलेज लखनऊ के प्रधानाचार्य साहब लाल मिश्र ने अंग्रेजी के अक्षरों ए टू जेड के माने को इस अंदाज से पेश किया है। उन्होंने ए फॉर अर्जुन महान योद्धा, बी फॉर बलराम श्री कृष्ण के भाई, सी फॉर चाणक्य कथन के महान न्याय विद अध्यापक, डी फॉर ध्रुव महान भक्त एक तारा, ई फॉर एकलव्य गुरु द्रोणाचार्य के समर्पित शिष्य, एफ फॉर चार वेद हिंदू धर्म के पवित्र किताबें, जी फॉर गायत्री माता, एच फॉर हनुमान भगवान श्री राम के महान भक्त, आई फॉर इंद्र स्वर्ग के देवता, जे फॉर जटायु दैवीय पक्षी,के फॉर कृष्ण भगवान श्रीकृष्ण कर्मयोग के प्रणेता,एल फॉर लव कुश सीता राम के पुत्र,एम फॉर मार्कण्डेय चिरंजीवी,महान शिव भक्त, एन फॉर नारद नारायण मंत्र उद्घोषक,ओ फॉर दैवीय स्वर,पी फॉर प्रह्लाद विष्णु भगवान को सर्वयापी देखने वाले, क्यू फॉर क्वीन गांधारी रामायण की सांकेतिक रोल महिला,आर फॉर राम महान शासक,महान पुत्र, एस फॉर सूर्य ब्रह्मांड का उत्पादक ,जीवन ऊर्जा का वाहक,टी फॉर तुलसी आयुर्वेदिक पौधे की देवी,यू फॉर उद्धव गीता संदेश वाहक श्रीकृष्ण के मित्र,वी फॉर वामनवतार दस अवतारों में से एक,डब्ल्यू फॉर वाटर गंगा,नदियों की देवी,एक्स फॉर सीराब्दी द्वादशी, वाई फॉर यशोदा भगवान श्री कृष्ण की माता और जेड फॉर जामवंत,राम भक्त,चिरंजीवी बताया है। लोगों में इसे लेकर चर्चा है लोगों को कहना है कि इन अक्षरों के मायने इस तरह से फिट किए गए हैं की उन मायनों की व्याख्या सारांश के रूप में टॉपिक की तरह बच्चों को बताया जा सकता है। लोगों की मांग है कि यह छोटे बच्चों की शैक्षिक पद्धति में लागू कराया जाए।