गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे बाजारवासी
1 min read
रायबरेली I
सलोन कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली प्रतापगढ़ मेन रोड स्थित टोल प्लाजा के निकट नूरुद्दीनपुर चौराहा पर मंगलवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे अवैध असलहा से लैस बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चलाई युवक किसी तरह अपने घर में भागकर जान बचाई। घटनास्थल से पुलिस ने 3 खाली कारतूस बरामद किया है। इस घटना के पीछे 2 लोगों के विवाद में बीच-बचाव करने को लेकर पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। करहिया बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर गांव निवासी राज शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते कुछ माह पूर्व टोल प्लाजा के निकट एस कोचिंग सेंटर के सामने किसी बात को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो रहा था। वहां पहुंचकर दो लोगों के बीच हो रहे विवाद में बीच-बचाव करते हुए झगड़ा शांत करा दिया गया इसी बात को लेकर एक पक्ष दुश्मनी मानने लगा जिसे लेकर मंगलवार के दोपहर लगभग 1:00 बजे कुलदीप कुमार पुत्र रामबली मनीष सिंह पुत्र चंद्रजीत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति निवासी पता अज्ञात अवैध असलहा लेकर जान से मारने की नियत से आधा धुंध फायरिंग करते हुए मुझ वादी राज शर्मा पुत्र सरोज शर्मा निवासी नूरुद्दीनपुर को दौड़ाया किसी तरह अपने घर भागकर जान बचाई। गोलियों की तड़तड़ाहट से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया I लोगों में भगदड़ मच गई I इस घटना की सूचना मिलते ही तरैया बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी I घटनास्थल पर 315 बोर के तीन खाली कारतूस मिले हैं। पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा नामजद लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पुलिस ने पंजीकृत किया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व नूरुद्दीनपुर टोल प्लाजा के निकट यस कोचिंग सेंटर के सामने किसी बात को लेकर दो लोगों के बीच हुए विवाद मैं वादी ने बीच-बचाव किया था उसी दुश्मनी को लेकर उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। वादी की तहरीर पर नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।