अनियन्त्रित ट्रक ने अधेड़ को रौंदा, कार को मारी टक्कर
1 min readरायबरेली I
रायबरेली- प्रतापगढ़ मार्ग मेन रोड स्थित उमरी बाजार के निकट ट्रक की टक्कर से पैदल सड़क पार कर रहे एक अज्ञात व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। तथा ट्रक की चपेट में आने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रदीप कुमार पुत्र रविशंकर निवासी लखना पुर थाना सरेनी जनपद रायबरेली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 6:00 बजे अपनी कार संख्या यूपी 33 बीडब्ल्यू 2378 से प्रतापगढ़ जा रहा था जैसे ही रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग स्थित उमरी बाजार के निकट पहुंचा था उसी बीच प्रतापगढ़ की तरफ से रायबरेली की तरफ जा रही ट्रक संख्या एच आर 38 ए एल जीरो 151 ने मेरी कार में टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई असंतुलित हुई ट्रक ने पैदल सड़क पार कर रहे एक लगभग 40 वर्षीय अज्ञात युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा ट्रक को अपने कब्जे में लिया है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।