इंस्पेक्टर का ये अंदाज, लोगों को खूब भाया
1 min readअमेठी।
दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर घरों के साथ ही विभिन्न सरकारी कार्यालयों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजाया गया।विभिन्न कस्बों व ग्रामीण अंचलों में दीपावली की धूम रही।लोगों ने आतिशबाजी करते हुए पटाखे फोड़े।दीपावली के अवसर पर कोतवाली पुलिस की सराहनीय पहल का आम जनता ने सराहना की । कोतवाली के कोतवाल का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आया और चहुंओर तारीफ मिल रही है I
सोमवार को दीपावली का पर्व आम तौर पर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।लोगों ने अपने घरों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सजाने संवारने की हर संभव कोशिश की ।सोमवार को सुबह से बाजारों में रौनक रही ।बड़ी संख्या में लोगों ने गणेश लक्ष्मी पूजन के साथ ही अपने आराध्य देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए संपन्नता व खुशहाली की मन्नते मांगी ।विभिन्न प्रकार की मिठाइयों पकवानों के साथ ही शुभ मुहूर्त में आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करते हुए चाइनीज झालरों के साथ ही देशी दिए जलाते हुए घरों को रंगविरंगी रोशनी से जगमगाया।मुसाफिरखाना वारिसगंज रानीगंज अढनपुर थौरी सहित विभिन्न बाजारों के साथ ही ग्रामीण इलाको में लोगों की भीड़ उमड़ी।लोगों ने जमकर खरीददारी की ।सोमवार को सूर्यास्त होने के साथ ही कस्बे व ग्रामीण इलाके पूरी तरह से विभिन्न रंगों से जगमगा उठे ।वही यादव समाज के लोगों ने तीन दिवसीय राजा बलि व उनके अंगरक्षक पावरिया की विधि विधान से पूजा अर्चना शुरू की ।पुजारियों ने उपवास रखते हुए पूजा अर्चना करते हुए ब्राह्मण को भोजन खिलाकर देवताओं की बुधवार की दोपहर बाद विदाई की ।पूजा अर्चना के दौरान विशेष प्रकार के पचरा गीत गाकर उन्हे प्रसन्न करते हुए मंगल कामनाएं की ।वही मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने मय हमराही पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर गरीबों के बीच पहुंचकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किया।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह की अनूठी पहल की चर्चा आम जनता तक पहुंच गई जिसके बाद कोतवाली पुलिस की सराहनीय पहल का आम जनमानस ने सराहना की । ऐसे मानवीय कार्यों से जनता का विश्वास पुलिस पर जगता है I इस तरह की पहल से जनता में पुलिस की सकारात्मक नजरिया पैदा होता है I