पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम यादव का निधन, सैफई कल होगी अंत्येष्टि
1 min readसमाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज सुबह गुरुग्राम के मेदांता हास्पिटल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली I वह 82 वर्ष के थे I उन्हें 21 अगस्त को मेदांता में भर्ती कराया गया था I वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे I 03 अक्टूबर को गंभीर रूप से बीमार होने पर उन्हें ICU वार्ड में भर्ती कर दिया गया था I और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया I डॉ नरेश त्रेहान की अगुवाई में इलाज चल रहा था I आज उनके मरने की पुष्टि करते हुए उनके पुत्र अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेताजी नहीं रहे I
उनके निधन की ख़बर फैलते ही समाजवादी पार्टी सहित देश में उन्हें चाहने वालों में शोक की लहर फैल गई I गृह मंत्री अमित शाह अस्पताल पहुंच कर दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर पर पुष्प माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया I समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर मेदांता अस्पताल से निकल चुका है I उनके शव के साथ अखिलेश यादव और पूरा परिवार भी मौजूद है I उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव सैफई ले जाया जा रहा है I उनका कल 3 बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा I
मुलायम सिंह का राजनीतिक सफर
मुलायम सिंह का राजनीतिक सफर 1967 में शुरू हुआ जब वह पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए यह वह दौर था जब लोहिया के नेतृत्व में 9 राज्यों में गैर कांग्रेसी सरकारें बनी थी I 1977 में पहली बार राज्य में मंत्री बने 1982 से लेकर 85 तक विधानपरिषद के सदस्य बने I 1989 में जनता दल की सरकार बनने के बाद वह पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला लेकिन 1991 में जनता दल टूट गया और सरकार गिर गई I 1992 में इन्होंने समाजवादी पार्टी का गठन किया इसके बाद 1993 में समाजवादी पार्टी व काशीराम की बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन हुआ और इनकी गठबंधन की सरकार बनी 1993 से 95 तक मुलायम सिंह दोबारा मुख्यमंत्री बने I लेकिन आपसी मतभेद के चलते यह गठबंधन टूट गया I 1996 में मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव लड़ा और पहली बार लोकसभा के लिए निर्वाचित होकर देश की पंचायत में पहुंचे I जहां केंद्र की सरकार में रक्षा मंत्री बने I 1998 व 1999 में सम्भल लोकसभा से सांसद चुने गए I 2003 में तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने I 2004 में मैनपुरी से सांसद बने I फिर 2007 से 2009 तक विपक्ष के नेता रहे I इसके बाद फिर विधानसभा नहीं लौटे I 2009,2014 एवं 2019 में सांसद बने I
उत्तर प्रदेश में 03 दिन का राजकीय शोक —
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद प्रदेश सरकार द्वारा 3 दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है सभी सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज उनके सम्मान में झुके रहेंगे सरकारी कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है I
राजनेताओं ने जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की निधन की सूचना मिलते ही शोक संवेदना का तांता लग गया है प्रधान मंत्री मुख्यमंत्री पक्ष विपक्ष सभी के नेताओं द्वारा नेताजी को श्रद्धांजलि अपने अपने तरह से दे रहे हैं I
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता जी के निधन पर जताया शोक
जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था। उनका निधन मुझे पीड़ा देता है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।
सीएम योगी ने जताया दुःख
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है। उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।
प्रियंका गांधी ने जताया शोक संवेदना
श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला। भारतीय राजनीति में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। @yadavakhilesh व अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं
मुलायम सिंह ने निधन पर मायावती ने व्यक्त की संवेदना
समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद। उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।