जुलूस के दौरान माहौल खराब करने का प्रयास, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
1 min readअमेठी I
मोहम्मद साहब की याद में बारह रवि अव्वल (बारावफ़ात) का पर्व के दौरान जिले जायस एवं जगदीशपुर में अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है I उक्त घटनाओं के सामने आते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया और वायरल हुए वीडियो के आधार पर अराजक तत्वों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया I
विशेष समुदाय द्वारा मंदिर के सामने पटाखा फोड़ने का वीडियो वायरल
मिली जानकारी के अनुसार तरफ थाना जगदीशपुर में जुलूस में शामिल होने के लिए जा रहे कुछ लोगों ने गायीमऊ गांव में मंदिर के सामने पटाखे फोड़ने लगे जिसका वहां मौजूद अन्य संप्रदाय के लोगों ने रोका तो उनसे गाली-गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो गए इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर प्रशासन को भेज दिया जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी हुई उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और गांव में फोर्स तैनात कर दी I मोहम्मद साहब की याद में बारावफात का जुलूस निकाला जाता है जिसमें मुस्लिम संप्रदाय के लोग बड़े जोरों खरोश के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं और जुलूस को बड़ी शान शौकत के साथ निकालते हैं I
सर तन से जुदा नारे का वीडियो वायरल
इसी सिलसिले में रविवार को जायस कस्बे में जुलूस में शामिल कुछ अराजक तत्वों ने उत्तेजक नारे लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ युवा शरारती जुलूस में शामिल सर तन से जुदा के नारे लगाते हुए दिखाई देते हैं I जानकारी के अनुसार इसका वीडियो कल के जुलूस का है I वायरल वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन ने तत्काल इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी I
बोले पुलिस अधीक्षक अमेठी—‘
दोनों घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इला मारण जी ने बताया कि थाना जायस की घटना को संज्ञान में लेते हुए वायरल वीडियो की जांच कर उसके आधार पर उसमें शामिल लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है वही थाना जगदीशपुर के अंतर्गत गाई मऊ में जुलूस में शामिल होने के लिए जा रहे एक समुदाय के लोग मंदिर के पास पटाखा फोड़ने लगे जिसका दूसरे संप्रदाय के लोगों ने विरोध किया जिसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए मामले को संज्ञान में लेते हुए शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है I