Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, दीवार गिरने महिला की मौत

1 min read

नई दिल्ली I 

मौसम विभाग द्वारा यूपी-बिहार समेत 20 राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का अलर्ट कर दिया गया है I जिसमें भारी बारिश का होने का अनुमान व्यक्त किया है I यूपी- उत्तराखंड में 8 अक्टूबर तक तेज बारिश हो सकती है I 8 अक्टूबर तक यूपी में भारी बारिश की चेतावनी दी है I मानसून और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश बुधवार से शुरू हो गई है I जनजीवन बेहाल हो गया है I आलू धान व दलहनी फसलों को भी नुकसान हो रहा है I
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को 60 मिमी बारिश हुई I प्रदेश के पूर्वी जिलों में बुधवार की रात से ही बारिश जारी है I जो आज भी जारी है I आसमान में काले बादलों से घिरे बादलों के बीच तेज आवाज व कड़कड़ाती बिजली की चमक के बीच तेज बारिश हो रही है I तालाब, पोखरा एवं खेत पानी से लबालब हो चुके हैं I


भारी बारिश के चलते तापमान में बड़ी गिरावट हुई है I
आज भी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है I
उत्तराखंड में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है I
7-8 अक्टूबर को कुमाऊं, गढ़वाल मंडल में रेड अलर्ट किया है I मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावना जताते हुए यूपी में भी अगले 2-3 दिन तक बारिश की संभावना पर रेड अलर्ट जारी किया गया है I

यूपी- उत्तराखंड में मौसम विभाग का ऑरेंज रेड अलर्ट

गुरुवार को यूपी के अगल-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है I
उत्तर प्रदेश में 6 से 8 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी है I यूपी के जिन जिलों में तेज बारिश जारी है, उनमें भदोही. वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, लखनऊ,
महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती,सुल्तानपुर, अमेठी. रायबरेली, लखनऊ, प्रयागराज बहराइच,गोरखपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर ऑरेंज अलर्ट में शामिल हैं I प्रतापगढ़, कौशाम्बी समेत पश्चिम यूपी में बारिश की संभावना में व्यक्त की गई है I

मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से 30 सितंबर तक मानसून सीजन रहता है। इस बार मानसून के 4 महीनों में 748.8 मिमी बारिश हुई है, जो अनुमानित बारिश का 95 प्रतिशत है। मानसून सीजन में सामान्य रूप से 790.2 मिमी बारिश होती है। वहीं, सितंबर में सामान्य से 32 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। यह मौसम विभाग के आंकड़ों में दर्ज इतिहास में सितंबर में तीसरी बार सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2019 में 52 प्रतिशत बारिश हुई थी। इस बार अगस्त महीने में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

दीवार गिरने से महिला की मौत
भारी बारिश के कारण जनहानि की भी सूचनाएं आनी शुरू हो गई हैं I बीती रात रायबरेली जिले में एक महिला के ऊपर कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई महिला दब कर मौत हो गई I
विगत दिनों हुई बारिश में बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ था I जिसमें कई जिलों रायबरेली, अमेठी, लखनऊ सहित अनेक जगहों पर घर के गिरने से मौतें हुईं थीं I जिसमें सर्वाधिक मौत राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार के 10 लोगों की हुई थी I फिलहाल खबर लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है I

बुधवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट

बुधवार को दिनभर बारिश से मौसम में सिहरन बढ़ गयी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश गोरखपुर में 86.6 मिलीमीटर और बहराइच में 78.8 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा लखनऊ में 61.4 मिलीमीटर, कानपुर नगर में 53.2 मिलीमीटर, फुरसतगंज में 47.0 मिलीमीटर, कानपुर देहात में 18.2 मिलीमीटर, सुल्तानपुर में 11.6 मिलीमीटर, प्रयागराज में 12.8 मिलीमीटर, वाराणसी में 7.6 मिलीमीटर, उरई में 9.0 मिलीमीटर, हमीरपुर में 6.0 मिलीमीटर और गाजीपुर में 1.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा हरदोई, इटावा, बलिया, बस्ती, मेरठ समेत प्रदेश के अन्य जिलों में छिटपुट बारिश दर्ज हुई। गुरुवार को श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली और रामपुर में अत्यधिक भारी बारिश के प्रति सावधानी बरतने के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को राजधानी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज दो डिग्री का फर्क रहा। दिन के समय का तापमान आठ डिग्री तक नीचे गिर गया। वहीं रात के समय में ढाई डिग्री तापमान कम रहा। अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेशभर में हुई झमाझम बारिश के चलते दिन के समय तापमान में गिरावट रही। सबसे अधिक तापमान आगरा में 33.4 डिग्री सेल्सियस तो वहीं, न्यूनतम तापमान बस्ती और चुर्क में 23 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। भारी बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल बंद कर दिया गया है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »