अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, शाह बोले लोक तंत्र में सीट किसी की बपौती नहीं
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
पांचवें चरण के चुनावी प्रचार के अंतिम दिन पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया I इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति जुबिन इरानी के पक्ष में रोड शो किया I
जिसमें अपार जनसमूह शामिल हुआ I केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो रामलीला मैदान अमेठी से शुरू होकर राजर्षि रणन्जय तिराहा होते हुए, गांधी चौक होते हुए, सगरा तिराहा होते हुए, राजेश मसाला फैक्ट्री मोड निकट ट्रांसफार्मर पर समापन हुआ।
रामलीला मैदान से शुरू होकर देवीपाटन मंदिर तक के लिए रोड शो का रथ जैसे ही आगे बढ़ा ‘नरेन्द्र मोदी-अमित शाह-स्मृति ईरानी और जय श्री राम’ के नारों से वातावरण गूंज उठा। सड़क के किनारे दोनों तरफ बैंड की धुन, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति और नारेबाजी के बीच भीड़ हाथ हिलाकर शाह और ईरानी का अभिवादन करते नजर आये।
शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
रोड शो के दौरान अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी चाहे जिस सीट पर खड़े होंगे उनका हारते हैं I भारतीय जनता पार्टी अमेठी और रायबरेली दोनों सीटें जीतेगी I कांग्रेस पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीओके को छोड़ना चाहती है I भारतीय जनता पार्टी पीओके को देश में शामिल करना चाहती है I शाह और ईरानी भी सभी के अभिवादन का हाथ हिलाकर जवाब दे रहे थे।
अमित शाह ने अपने संबोधन में कड़ी धूप में काफी देर से उनका इंतजार कर रही जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा, ”आज अमेठी वालों का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं। भाजपा प्रत्याशी बहन स्मृति ईरानी के स्वागत में जिस प्रकार उत्साह, उमंग और विजय के विश्वास के साथ आपने सहयोग किया, आप सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं।
राहुल गांधी पर विकास न करने का लगाया आरोप
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि ”बड़े बड़े नेता राष्ट्रीय दल के अध्यक्ष रहे वे कहते हैं कि अमेठी और रायबरेली हमारे परिवार की सीट है, मैं उनको पूछना चाहता हूं कि लोकतंत्र में कौन सीट किसकी बपौती रही है। जनता है जो अपना नेता तय करती है।
उन्होंने अमेठी में गांधी परिवार पर कोई विकास कार्य न करने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कोरोना के संकट में अमेठी की जनता का हाल पूछने गांधी परिवार का कोई नहीं आया जबकि नरेन्द्र मोदी ने मुफ्त टीका लगवाया।मोदी और राहुल के बीच फर्क स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, ”चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए राहुल गांधी और गरीब के घर में पैदा हुए नरेन्द्र मोदी के बीच का यह चुनाव है। गर्मी बढ़ते ही राहुल गांधी बैंकाक चले जाते हैं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों को सिलसिलेवार गिनाते हुए ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेठी में एक लाख 14 हजार गरीब परिवारों को आवास दिया। उन्होंने कहा कि यहां जो राम भक्त हैं, वे लोकतंत्र के हनुमान बन जाएंगे और 20 मई को फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करेंगे।इस दौरान स्मृति इरानी, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला, सुरेश पासी भी मौजूद रहे I