AMETHI UPDATE : SIR फॉर्म भरकर मतदाता बनीं स्मृति ईरानी, अमेठी से जुड़ाव पक्का — विपक्ष को दिया सियासी संदेश..!
1 min read

रिपोर्ट -लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) 2026 की प्रक्रिया के तहत अमेठी विधानसभा क्षेत्र से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा लिया है। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एसआईआर 2026 की ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया, इसी सूची में स्मृति ईरानी का नाम भी दर्ज पाया गया।
निर्वाचन विभाग के अनुसार, स्मृति ईरानी का नाम गौरीगंज तहसील क्षेत्र के मेदन मवई ग्राम पंचायत में मतदाता के रूप में शामिल किया गया है। वह कम्पोजिट विद्यालय लीला टिकरा के मेदन मवई मतदान केंद्र पर पंजीकृत मतदाताओं की सूची में शामिल हैं।वहीं स्थानीय लोगों के बीच भी इस खबर को लेकर चर्चा तेज है। कुछ लोग इसे स्मृति ईरानी की अमेठी में सक्रिय वापसी के संकेत के रूप में देख रहे हैं।
SIR के तहत स्मृति ने फार्म भर दर्ज कर बनी मतदाता
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी का नाम मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत अमेठी की मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया है, अधिकारियों और स्थानीय भाजपा नेताओं ने यह जानकारी दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला…..
भारतीय जनता पार्टी अमेठी के जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने बताया कि स्मृति ईरानी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मेदन मवई गांव से मतदाता सूची में शामिल हुई थी और मतदान भी किया था । फिर अब एसआईआर में उनका नाम इस गांव से मतदाता सूची में शामिल है, जहां पर स्मृति ईरानी ने अपना आवास बनाया है।
श्री शुक्ला ने बताया, ‘अब, एसआईआर प्रक्रिया के तहत, उनका नाम फिर से मेदन मवई गांव की मतदाता सूची में शामिल किया गया है, जहां उनका अपना घर है।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने यह संदेश दिया है कि अमेठी के साथ उनका रिश्ता अटूट है और मैं अमेठी छोड़कर जाने वाली नहीं हूं।’
2.67 लाख नाम सूची से हटे – जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट संजय चौहान ने कहा कि एसआईआर के तहत मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित कर दिया गया है। इस प्रक्रिया के दौरान लगभग 2.67 लाख नाम हटाए गए, जबकि ईरानी का नाम मेदन मवई गांव की वोटर लिस्ट में शामिल है।
स्मृति ने दिया विपक्षियों को सन्देश
लोकसभा 2014, 2019 व 2024 के चुनावों को स्मृति इरानी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा। दो चुनाव में हार और एक चुनाव में जीत मिली। इस बीच अमेठी की जनता में पैठ बनाने में कामयाब रही, जनता से रिश्तों को मजबूत करने का इस दरमियान को प्रयास नहीं छोड़ा। इन्होंने गौरीगंज विधानसभा के मेदन मवई में आवास भी बना लिया।
इसी बीच लोकसभा 2024 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। विपक्ष ने कयास लगाने लगे कि वो अब दोबारा वापस नहीं लौटेंगी। स्मृति इरानी का आना जाना कम जरूर हुआ लेकिन बीच-बीच किसी न किसी बहाने उपस्थित दर्ज कराने का प्रयास किया करती रही।
इसी कड़ी में SIR फॉर्म को भर कर अमेठी में ही जमा कर यहीं की मतदाता बनी रहने का निर्णय लिया। एक फिर स्मृति इरानी ने विपक्ष को कड़ा सन्देश दिया है कि वो अभी भी अमेठी में हूं। और अमेठी से रिश्ता और ही प्रगाढ़ हुआ है।

