Education System : शिक्षिका की गैरहाजिरी से चरमराई विद्यालय की व्यवस्था, छात्र और स्टाफ बेहाल
1 min read

REPORT BY PRADEEP KUMAR PANDEY
GAJIPUR NEWS।
जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय डोमनपुरा इन दिनों गहरे शैक्षणिक संकट से जूझ रहा है। विद्यालय में कार्यरत एक महिला शिक्षिका की नियमित अनुपस्थिति और गैर-जिम्मेदाराना रवैया न केवल विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा बन रहा है, बल्कि अन्य शिक्षक भी मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षिका की विद्यालय में उपस्थिति अत्यंत दुर्लभ है। उनके लगातार गैरहाजिर रहने से पठन-पाठन पूरी तरह बाधित हो गया है। विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुई है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने भी इस बात की पुष्टि की है कि संबंधित शिक्षिका अक्सर अनुपस्थित रहती हैं। जब उनसे जवाबदेही मांगी जाती है, तो वे उल्टे सहकर्मियों को धमकी देना शुरू कर देती हैं, यहां तक कि एफआईआर दर्ज कराने की बात कहती हैं।
यह विद्यालय संसाधनों की दृष्टि से पूरी तरह सुसज्जित है और छात्रों की संख्या भी संतोषजनक है। बावजूद इसके, एक शिक्षिका की लापरवाही और अनुशासनहीनता ने पूरे शैक्षणिक माहौल को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
चिंता का विषय यह है कि इस गंभीर स्थिति से कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक किसी प्रभावी कार्रवाई के संकेत नहीं मिले हैं। इससे विद्यालय की छवि और शैक्षणिक गुणवत्ता दोनों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
स्थानीय अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षा अधिकारियों से अपील की जा रही है कि वे शीघ्र हस्तक्षेप कर स्थिति को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाएं, ताकि विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था पुनः पटरी पर लौट सके।