Convocation Ceremony : इंदिरा गांधी स्कूल एवं नर्सिंग कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
इंदिरा गांधी स्कूल एवं नर्सिंग कॉलेज, मुंशीगंज में शुक्रवार को एक भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के नर्सिंग संकाय के डीन डॉ. अशोक कुमार बिश्नोई थे।उन्होंने छात्राओं को नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने का प्रेरक संदेश दिया। कीर्ति और अनामिका ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत ममता द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना गीत से हुई। इसके बाद एएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। बीएससी नर्सिंग सातवें सेमेस्टर की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमेश एस और उप-प्राचार्य डॉ. गोमती एम ने अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संजय गांधी अस्पताल के सीओओ अवधेश शर्मा, डॉ. ए. सिद्दीकी, एसडी सिंह, सुरेश कुमार सिंह राजपूत, तृष्णा मुखर्जी और मंजू नायर ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टर एवं नर्सिंग कॉलेज के शिक्षकगण उपस्थित थे।