Felicitation Ceremony : बॉब ने दिए उपहार, बच्चों के चेहरे पर मुस्कान, मुन्ना सिंह रहे मुख्य अतिथि
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले के कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला,तिलोई में बैंक आफ बड़ौदा मोहनगंज,तिलोई के शाखा प्रबन्धक द्वारा समस्त बच्चों को उपहार देने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार सिंह,”मुन्ना सिंह” प्रमुख-तिलोई,विशिष्ट अतिथि-अमित मिश्र,शाखा प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा मोहनगंज एवं अध्यक्षता मो०अशरफ प्रधान भेलाई कला ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुन्ना सिंह के द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुआ ।
प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं समस्त शिक्षिकाओं ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया।मुन्ना सिंह ने बच्चों को टिफिन बाक्स एवं पेन बाक्स देकर सम्मानित किया।मुन्ना सिंह ने विद्यालय परिसर की प्राकृतिक सौन्दर्यता,बच्चों का अनुशासन एवं पठन पाठन देखकर प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह,प्रधान मो०अशरफ एवं शिक्षिकाओं की प्रशंसा व सराहना किया।
बच्चों को खूब मेहनत से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा शिक्षा से ही हम परिवार,समाज व राष्ट्र का उत्थान कर सकते हैं।मुन्ना सिंह ने प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह की मांग पर विद्यालय में सुन्दर शौचालय बनवाने एवं शुद्ध पेयजल के लिए आर ओ सहित वाटर कूलर शीघ्र लगवाने की घोषणा किया।बच्चों का उत्साह करने के लिए शाखा प्रबन्धक अमित मिश्रा का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह एवं प्रबन्धक अमित मिश्र ने एक पेड़ मां के नाम से गोल्ड मोहर एवं सागौन का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण भी किया।अमित मिश्र ने बच्चों से 19,12, का पहाड़ा सुना,जिसे बच्चों ने सुन्दर ढंग से सुनाया।शनि से 25 का पहाड़ा सुना।बच्चों व शिक्षकों की खूब तारीफ किया।विद्यालय को इन्वर्टर से चलने वाले सीलिंग फैन देने की बात कही।
इस अवसर पर फील्ड आफीसर नितिन तिवारी,समाज सेवी मो० इब्राहिम,शिक्षिकाएं अमृता जायसवाल,अमिता जायसवाल,रजिया बानो,शशि कुमारी सिंह,पल्लवी श्रीवास्तव,सुचित्रा सती,अनुचर- प्रभावती ,एवं राम मिलन,मोल्हूराम सहित सैकड़ो अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अमिता जायसवाल ने किया।