Religion Spirituality : प्राचीन मां पथवारी देवी मन्दिर में सहस्त्र चंडी महायज्ञ की धूम
1 min read
REPORT BY GOPAL CHATURVEDI
MATHURA NEWS।
मसानी तिराहा स्थित प्राचीन मां पथवारी देवी मन्दिर प्रांगण में मां रंगेश्वरी महाकाली देवी भक्त मण्डल के द्वारा गुप्त नवरात्रि के उपलक्ष्य में सहस्त्र चंडी महायज्ञ अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ चल रहा है।जिसके अंतर्गत सैकड़ों वेदज्ञ विप्रों के द्वारा दैनिक दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन एवं अर्चन आदि के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
मां रंगेश्वरी महाकाली के परम् भक्त अशोक गुप्ता (माई दास) ने कहा कि भारतीय वैदिक सनातन धर्म में मां भगवती की उपासना का अत्यधिक महत्व है।उनका सुमिरन, स्मरण व ध्यान तीनों ही मंगलकारी और कल्याणकारी होता है।
यज्ञाचार्य पंडित रामनिहोर त्रिपाठी ने कहा कि नवरात्रों में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। इन दिनों कन्या व लांगुरों का पूजन-अर्चन करके प्रसाद ग्रहण कराने से मां दुर्गा अति शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करती हैं।
राजेश चौधरी ने बताया कि सहस्त्र चंडी महायज्ञ के अन्तर्गत 04 जुलाई को शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इसके अलावा रात्रि को देवी जागरण आयोजित होगा। 05 जुलाई को सैकड़ों कन्या-लांगुरोंओं का पूजन-अर्चन करके उन्हें भोजन प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा।
इस अवसर पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज द्वारा “चित्रकला कौविद” की उपाधि से अलंकृत चित्रकार द्वारिका आनंद, प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, संत रसिया बाबा महाराज, अमरनाथ गोयल, कन्हैया लाल अग्रवाल (स्वीटी सुपारी वाले), आनन्द अग्रवाल, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।