Religious Activities : गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने की मुहिम, अमेठी में हुई बड़ी बैठक
1 min read

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र।
परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद एवं आज्ञा से प्रस्तावित “गौ प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा–अमेठी” को लेकर जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित शंकराचार्य कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अमेठी लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं के गौसेवक, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने के अभियान को समर्थन देते हुए अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू पाल ने शंकराचार्य जी के गौ प्रतिष्ठा आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश कुमार पांडे (इंदपुर, जामों) तथा सलोन विधायक जीत पांडे ने भी गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित किए जाने की मांग का समर्थन किया।
कार्यालय प्रभारी हरिप्रसाद द्विवेदी ने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराना तथा जनपद अमेठी को गौहत्या से मुक्त कराना है। उन्होंने बताया कि ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य द्वारा मनोनीत गो-सांसद राकेश तिवारी अमेठी लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं—सलोन, तिलोई, जगदीशपुर, अमेठी और गौरीगंज—की परिक्रमा करेंगे। पदयात्रा का समापन जामों मार्ग स्थित शंकराचार्य कार्यालय पर होगा।
गो-सांसद राकेश तिवारी ने बताया कि यह पदयात्रा 18 जनवरी (रविवार) को मां मनकामेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होगी, जो प्रतिदिन 10 से 12 किलोमीटर चलकर 28 जनवरी (बुधवार) को समाप्त होगी। यात्रा का उद्देश्य जन-जन में गौसेवा व संरक्षण की भावना जागृत करना, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गो-धाम की स्थापना तथा लोगों को गौ मतदाता संकल्प से जोड़ना है।
बैठक में कृष्णानंद पांडेय एडवोकेट, अनुराग तिवारी ‘विद्यमान’, उत्कर्ष शुक्ला, राजेश अग्रहरि, सत्यदेव सिंह, सूरज पांडे, अतुल तिवारी ‘सोनू’, सत्येंद्र यादव, जीत बहादुर यादव सहित सैकड़ों गौभक्त उपस्थित रहे।

