Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

Religious Program : राम कथा में श्रीराम की लीलाओं का हुआ मार्मिक चित्रण

1 min read
Spread the love

 

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता

अमेठी, उप्र ।

विधायक राकेश प्रताप सिंह के आवास मंगलम भवन, गौरीगंज में परम पूज्य आचार्य शांतनु जी महाराज के श्रीमुख से चल रही श्रीराम कथा के तृतीय दिवस पर भक्तिमय वातावरण में प्रभु श्रीराम की बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन हुआ।

आचार्य श्री ने महाराज दशरथ जी के प्रभु श्रीराम के प्रति अपार प्रेम एवं उनके जीवन की मार्मिक लीलाओं का सुंदर चित्रण किया। साथ ही उन्होंने माता-पिता और संतान के संस्कारों के महत्व पर भी प्रेरणादायक प्रवचन दिया।

इस अवसर पर विधायक गोसाईगंज अभय सिंह, सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी ‘मनीषी’ जी, मुन्ना सिंह पिठला, भाजपा नेता काशी तिवारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला,राजेश सिंह दतनपुर, बेबी सिंह दिनेश सिंह (प्रतापगढ़) सहित अनेक सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »