CRIME NEWS : दलित युवक की गला रेत कर हत्या
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे रामा चौहान गांव में बुधवार की भोर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। गांव के 22 वर्षीय युवक सागर कोरी पुत्र सिद्धार्थ की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
युवक का शव एक ग्रामीण की पशुशाला में मिला, जहां उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे, मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और गला धारदार हथियार से रेत दिया गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने घटना स्थल का मुआयना किया है।
घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश मातहतों को दिए हैं और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पुलिस इस जघन्य हत्याकांड की तह तक जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से विवेचना कर रही है। मृतक की मंगेतर द्वारा यह बताया गया कि सागर ने मोबाइल से किसी की फोटो खींची थी, जिसके चलते यह घटना घटी हो सकती है।
पुलिस इस जानकारी को भी गंभीरता से जांच में शामिल कर रही है। फिलहाल इस नृशंस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
अपर्णा रजत कौशिक, एसपी अमेठी
“घटना बेहद दुखद और गंभीर है। सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।”