CRIME NEWS : सराफा डकैती कांड का मुख्य आरोपी डकैती की साजिश में रायबरेली जेल से तलब
1 min read
REPORT BY ANKUSH YADAV
SULTANPUR NEWS।
जिला कारागार रायबरेली में बंद सराफा डकैती कांड के मुख्य आरोपी बिपिन सिंह को वारंट-बी पर तलब करने के लिए विवेचक ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी है। सीजेएम नवनीत सिंह की अदालत ने विवेचक की मांग पर 26 जून के लिए आरोपी बिपिन सिंह को जिला कारागार से तलब किया है।
कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक शिवानंद यादव ने 23 जून की घटना बताते हुए बहुचर्चित डकैती कांड सराफा डकैती कांड से जुड़े आरोपीगण त्रिभुवन कोरी उर्फ लाला, पुष्पेंद्र सिंह उर्फ डब्लू, दुर्गेश प्रताप सिंह उर्फ लालजी,विवेक सिंह,बिपिन सिंह व अन्य के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
दरोगा ने इन आरोपियों के खिलाफ डकैती की योजना बनाने का आरोप लगाया है। मामले में त्रिभुवन कोरी उर्फ लाला, पुष्पेंद्र सिंह उर्फ डब्लू व दुर्गेश प्रताप सिंह उर्फ लालजी को बरामद तमंचा-कारतूस के साथ बीते सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था जिन्हें अदालत ने जेल भेजने का आदेश दिया।
इसी मामले में साजिश के आरोपी बिपिन सिंह को जिला कारागार रायबरेली से तलब करने के लिए विवेचक केपी वर्मा ने अर्जी है,जिस पर अदालत ने बृहस्पतिवार के लिए बिपिन को रायबरेली जेल से तलब किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी बताई जा रही है।