Controversial Post : आपत्तिजनक पोस्ट युवक को पड़ा भारी, माफ़ी भी न आई काम, हुआ गिरफ्तार
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS।
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की है।मामले को लेकर आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर माफी भी मांगी थी।
पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मनोज यादव नाम के फेसबुक यूजर ने जाति विशेष को लेकर आपत्तिजनक व विवादित पोस्ट शेयर की । पोस्ट वायरल होने के बाद युवक ने विवादित पोस्ट डिलीट कर वीडियो शेयर कर अपनी गलती पर माफी मांगी। मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की ।
बताते चलें कि इटावा जिले के कथा वाचक की चोटी काटने व सिर मुड़ाने की घटना सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होने पर लोगों की घटना को लेकर प्रतिक्रियायें दी जा रही हैं। इसी में अनेक अमर्यादित टिप्पणी को लेकर पुलिसिया कार्यवाही भी तेजी से चल रही है।
उक्त प्रकरण में भी विवादित पोस्ट मनोज के गले का फांस बन गया। विवादित पोस्ट को डिलीट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम माफ़ी भी मांगी गई, लेकिन वो भी नाकाफी साबित हुई और कानूनी कार्यवाही से बचा न सकी।
सोशल मीडिया को लेकर प्रशासन काफ़ी सतर्क हो गया है। विवादित पोस्टों पर निगरानी भी तेज कर दी है त्वरित कार्यवाही की जा रही है। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की पोस्ट जो सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य करती है।
ऐसे पोस्ट को तत्काल प्रभाव से डिलीट करते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही हो रही है। आमजन से अपील की जा रही है कि ऐसे पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने से पहले सामजिक एवं कानूनी पहलुओं के प्रभाव जाने।