Financial lnclusion : राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति का वित्तीय समावेशन अभियान
1 min read
REPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बड़ौदा हाउस गोमती नगर मे एक विशेष बैठक ग्राम पंचायत स्तर संतृप्तिकरण अभियान का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शैलेंद्र कुमार सिंह, अंचल प्रमुख- बैंक ऑफ़ बड़ौदा एवं संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ.प्र.) तथा मिनिस्थी एस., आई.ए.एस., महानिदेशक, संस्थागत वित्त, उ.प्र.शासन द्वारा की गई ।
बैठक में इंद्रजीत सिंह, आई.ए.एस निदेशक, यूपीनेडा, समीर, आई.ए.एस., विशेष सचिव, वित्त, पंकज कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, लखनऊ,जे. एस. कालरा, सहायक महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बैंको के वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा सहभागिता की गई।
उक्त बैठक मे शैलेन्द्र कुमार सिंह अंचल प्रमुख बैंक ऑफ बड़ौदा एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (उ.प्र.) ने बताया कि वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा 3 माह हेतु 01 जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों को वित्तीय समावेशन से संबन्धित योजनाओ से संतृप्त किए जाने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा।
ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर के दौरान प्रधानमंत्री जनधन खातों को चालू करने हेतु निष्क्रय खातों में केवाईसी दस्तावेज प्राप्त करना, जिन वयस्कों का अभी तक बैंकों का खाता नहीं है, उनका प्रधानमंत्री जन-धन योजनामें खाता खोलना शामिल है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकरण, पात्र व्यक्तियों का अटल पेंशन योजना में पंजीकरण, डिजिटल धोखाधड़ी सहित, गैर-दावा राशि, दस वर्ष से अधिक पुरानी जमाराशि को कैसे प्राप्त करने सहित खातों में पुनः केवाईसी करना आदि विषयों पर जोर दिया जाएगा।
शिविर के दौरान बैंक अधिकारी/ बैंक मित्र/ बी सी सखी इत्यादि मौजूद रहेंगे एवं विभिन्न जानकारी प्रदान की जाएगी| उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत रू 20 के वार्षिक प्रीमियम देकर रू 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा 18 से 70 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में रू 436 का वार्षिक प्राप्त प्रीमियम देकर रू 2 लाख तक का मृत्यु बीमा 18 से 50 वर्ष तक के लिए है। अटल पेंशन योजना में मासिक पेंशन प्राप्त करने का प्रावधान है। अधिक जानकारी हेतु अपनी नजदीकी शाखा में संपर्क कर सकते हैं|
मिनिस्थी एस. आई.ए.एस. महानिदेशक, संस्थागत वित्त, उ.प्र.शासन ने अपने सम्बोधन में अभियान की सफलता हेतु प्रदेश सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहल से अवगत कराया । उन्होने बताया कि अभियान को सफल बनाने मे जिला प्रशासन भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा ।