Summer Camp : विद्यालय में साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन शिविर सम्पन्न
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
MATHURA NEWS।
आज मथुरा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन शिविर का छात्रों के प्रदर्शन के साथ समापन किया गया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ 23 जून को विद्यालय के उपाध्यक्ष विशाल रूहेला व विद्या भारती के निर्देशक डा० रामसेवक द्वारा किया गया। शिविर के द्वितीय दिवस पर आध्यात्मिक सत्र में प्रबन्धक समीर बंसल ने छात्र/छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी।
तृतीय दिवस पर शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने गीत के माध्यम छात्र/छात्राओं को स्मरण शक्ति बढ़ाने के टिप्स दिए। चतुर्थ दिवस पर विद्या भारती के पूर्व प्रदेश निरीक्षक नेत्रपाल सिंह ने समय प्रबन्ध की उपयोगिता का जीवन में महत्व बताया। पंचम दिवस पर छात्र/छात्राओं को स्विमिंग पूल में तैराकी हेतु ले जाया गया।
षष्ठ दिवस पर छात्र/छात्राओं को प्रेरणादायक चलचित्र को अवलोकन कराया गया । साथ ही छात्र/छात्राओं के द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर में लगायी गयी योग, पारम्परिक खेल. वैदिक गणित, इंगलिश स्पीकिंग, कम्प्यूटर, सामान्य ज्ञान, हिन्दी एवं अंग्रेजी सुलेख आदि का प्रदर्शन किया गया।
समापन सत्र का शुभारम्भ पूर्व प्रबन्धक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कि विभाग सह सम्पर्क प्रमुख प्रदीप अग्रवाल, प्रबन्धक समीर बंसल व प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समापन पत्र में वैदिक गणित का प्रदर्शन उप प्रधानाचार्य राजीव पाठक, सीताराम एवं विजय कुमार, अंग्रेजी क्लास का प्रदर्शन दिनेश शर्मा के द्वारा छात्रों के माध्यम से कराया गया।
संगीताचार्य नूतन वर्मा के मार्गदर्शन में का प्रदर्शन किया। के माध्यम में छात्रों ने संगीत का प्रर्दशन किया। भैया लव अग्रवाल , उत्कर्ष कुलश्रेष्ठ, कुश वार्ष्णेय, शिवम वर्मा ने समर कैम्प के अनुभव कथन साझा किये ।विभाग सह सम्पर्क प्रमुख प्रदीप अग्रवाल ने प्रेरक प्रसंग के माध्यम से छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छा श्रोता ही अच्छा वक्ता बन सकता है।
इसलिए हमें ग्रीष्मकालीन शिविर में बताई एवं सिखायी गई बातों को याद रखकर आत्मसात करने की आवश्यकता है। प्रबन्धक समीर बंसल ने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस शिविर का आयोजन छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास करने के लिए किया गया था। हमें समय-समय पर अपने कार्य का अभ्यास करते रहना चाहिए। साथ ही शिविर में पधारें अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सर्व व्यवस्था प्रमुख उप प्रधानाचार्य राजीव पाठक व कार्यक्रम संयोजक केशव सिंह, सुरेश कुमार व अमृत सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में कम्प्यूटर क्लास में पूर्व छात्र दिनेश कुमार शर्मा एवं खेल व शारीरिक क्लास में पूर्व आचार्य चिन्टू बघेल ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में रही इनकी मौजूदगी
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबन्धक समीर बंसल, प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह, उमेश शर्मा , राजीव पाठक, विनय कुमार, केशव सिंह, सोम कुमार, लोकेश अग्रवाल, निधीश अग्रवाल, महेश चन्द्र शर्मा, मुनेश कुमार,सीताराम बघेल, अमृत सिंह, विजय शर्मा, रविन्द्र प्रताप सिंह, जगवीर सिंह, विजयपाल सिंह, टीकाराम शर्मा, नवीन सक्सेना
बलराम शर्मा, हितेश कुमार सिंह,दिव्या गुप्ता,डॉ.दीप्ति तिवारी, पिंकी रानी, काजल भारद्वाज, रितु गौड़, योगेश कुमार, अभिलाष गौतम, दिनेश शर्मा, विजय पाल सिंह, हेमन्त कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, राम कुमार, कुमरपाल, सूरजपाल सिंह आदि सहित उपस्थित रहे।