CRIME NEWS : पुलिस मुठभेड़ में डकैती की योजना बना रहे 02 हिस्ट्रीशीटर समेत 07 अपराधी गिरफ्तार
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
मोहनगंज पुलिस और स्वाट,सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से दो हिस्ट्रीशीटर सहित सात शातिर अंतर्जनपदीय गिरोह वाले अपराधियों को 16 मई की सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।दो बदमाश मुठभेड़ में घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक राकेश सिंह प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज हमराही सहित, उपनिरीक्षक अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट,सर्विलांस टीम हमराही के साथ गस्त में थे। कि मुखबिर से सूचना मिली कि रस्तामऊ फूला मार्ग पर हसनपुर के पास एक बाग में कुछ व्यक्ति एकत्रित हुए हैं जोकि कहीं डकैती डालने की योजना बना रहे हैं ।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबन्दी करने के दौरान आहट पाकर योजना बना रहे बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया । आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने फायर किया तो 02 अभियुक्तों के पैर में गोली लगी।और दोनो घायल हो गये तथा अन्य 05 अभियुक्तों को पुलिस के जवानों के द्वारा घेरकर मौके से पकड़ लिया गया ।
घायल अभियुक्तों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम सुनील कुमार दीक्षित निवासी गडेहरी थाना मोहनगंज बताया जिसके कब्जे से 1 पिस्टल, 2 जिन्दा .32 बोर कारतूस व 5,000/- रुपये नगद बरामद हुये तथा दूसरे घायल ने अपना नाम अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र निवासी भेलाई खुर्द थाना मोहनगंज बताया जिसके कब्जे से 1 तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 4,500/- रुपये बरामद हुये।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से 2 खोखा कारतूस .32 बोर व 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। मौके से गिरफ्तार अन्य 05 अभियुक्तों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम अनुज सिंह उर्फ शनि निवासी रामपुर कोची थाना मोहनगंज बताया जिसके कब्जे से 3,500/- रुपये, दूसरे ने अपना नाम आशीष कुमार निवासी पूरे जोरई मजरे पिपरी अहमदाबाद थाना इन्हौना बताया जिसके कब्जे से 7,000/- रुपये नगद, तीसरे ने अपना नाम मकसूद पूरे लाल खां मजरे जमुरवा थाना मोहनगंज।
चौथे ने अपना नाम अजय कुमार कश्यप निवासी कैथा गांव थाना इन्हौना तथा पांचवे ने अपना नाम अमन सिंह निवासी सरेसर थाना जगदीशपुर जनपद बताया । डकैती की योजना बनाने वाले स्थान से 4 अदद टार्च, हथौड़ा, पिलास, तारकटर, सुम्मी, 1 अदद रस्सी, और 2 मोटरसाइकिल अपाचे व सीडी डीलक्स बरामद हुई।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार दीक्षित व अल्ताफ उर्फ धर्मेन्द्र, थाना मोहनगंज के हिस्ट्रीशीटर अन्तर्जनपदीय अपराधी हैं । अभियुक्त सुनील कुमार दीक्षित के विरुद्ध अमेठी व बाराबंकी में हत्या, डकैती, लूट, हत्या के प्रयास व गैंगस्टर आदि विभिन्न धाराओं में कुल 22 अभियोग तथा अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ अल्ताफ के विरुद्ध जनपद अमेठी, रायबरेली एवं प्रतापगढ़ में लूट, हत्या के प्रयास, चोरी व गैंगस्टर आदि विभिन्न धाराओं में कुल 17 अभियोग पंजीकृत हैं ।
मुठभेड़ में शामिल रही ये टीम
क्षेत्राधिकारी तिलोई डाo अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ रात के अंतिम पहर में हुई और पुलिस टीम का नेतृत्व राकेश सिंह थानाध्यक्ष,उप निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार आर्यन,उपनिरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह,हे का अनिल सिंह,हे का रूपेश मौर्या,का रिनीत,का मनीष पाण्डेय,का सुरेन्द्र पाल और का रोहित सिंह शामिल रहे।
वहीं स्वाट सर्विलांस टीम सेउपनिरीक्षक अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाटसर्विलांस टीम,हे का आलोक सिंह,हे का पवनेश,का मनीष,का सिकन्दर,का शिवराम,का बृजेश सिंह शामिल रहे।
पुलिसिया कार्यवाही पर उठ रहे सवाल !
मोहनगंज पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा बदमाशों के साथ मुठभेड़ में डकैती की योजना बना रहे सात बदमाशों की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं।कथित बदमाशों के परिवार जन तथा रिश्तेदारों का आरोप है कि सभी को अलग अलग पकड़ा गया है और मुठभेड़ की कहानी गढ़ी गई है।