मुलायम सिंह की तबीयत खराब, हालत स्थिर मेदांता में हैं भर्ती
1 min readसपा के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई I मुलायम सिंह यूरिन इन्फेक्शन से पीड़ित हैं I उन्हें एक महीने पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था आज उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया I उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया I ऑक्सीजन लेवल कम होने और ब्लड प्रेशर बढ़ने पर ICU में शिफ्ट किया गया I मुलायम सिंह यादव का मेदांता अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रेहान और सुशीला कटारिया की देखरेख में इलाज हो रहा है I उनकी तबीयत बिगड़ने सूचना मिलने पर परिवार का गुरुग्राम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है I डॉक्टर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं I लखनऊ से सपा नेताओं का दिल्ली जाना शुरू हो गया है I MLC रणविजय सिंह दिल्ली के लिए निकल गए हैं I अंबिका चौधरी,नारद राय भी दिल्ली पहुंचे I नेता जी को यूरिन संक्रमण के साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या काफ़ी बढ़ गई थी। साँस लेने में तकलीफ़ के चलते सुबह ICU में शिफ़्ट किया गया। स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा तो फाइनली डाक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है। मेदांता अस्पताल ने मुलायम सिंह यादव पर किसी भी तरह के हेल्थ बुलेटिन को जारी करने से मना कर दिया है। मेदांता अस्पताल के पीआरओ का कहना है कि सारी जानकारी अखिलेश यादव जी के साथ शेयर कर दी गई है I मेदांता गुरुग्राम के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मुलायम सिंह के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम है I मुलायम सिंह यादव की डायलिसिस की जा रही है, मुलायम सिंह की तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है,दवाओं के असर को लेकर डॉक्टर निगरानी कर रहे हैं I उधर प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव ने लोगों से अपील की है कि नेता जी की तबीयत खराब है, मेदांता में भर्ती है I सभी लोग नेताजी के स्वस्थ होने की कामना करें I पार्टी की ओर से सपा संरक्षक मुलायम सिंह को देखने आने वालों के लिए कहा गया है कि आदरणीय नेता जी आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं। नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी आप लोगों को समय समय पर दी जाती रहेगी।
देर शाम गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल से अखिलेश यादव , रामगोपाल यादव एवं डिंपल यादव भी बाहर निकली हैं I परिजनों की ओर से कहा गया है कि अस्पताल में धर्मेंद्र यादव मौजूद रहेंगे , डॉक्टरों ने कहा घबराने की बात नहीं है I मुलायम सिंह यादव की सेहत में सुधार हो रहा है I
पीएम मोदी व रक्षा मंत्री ने मुलायम सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली
मुलायम सिंह यादव के तबीयत खराब होने की सूचना के बाद देश राजनीतिक हस्तियों द्वारा हालचाल लिया जा रहा है I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात की और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी संभव सहायता की जरूरत होगी उसके लिए वे मदद के लिए मौजूद हैं I रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अखिलेश यादव से फ़ोन पर बात कर मुलायम सिंह यादव का हाल जाना है।