दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, दर्जनों लोग झुलसे
1 min readभदोही I उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद से दुर्गा पूजा पंडाल में सॉर्टसर्किट से भीषण आग लगने से 42 से अधिक लोग झूलसे हैं। कई लोगों को इलाज के लिए निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी घटना का संज्ञान लिया है। खबर लिखे जाने तक डीएम ने किसी के मरने की पुष्टि नहीं की है। औराई-भदोही मार्ग पर स्थित एकता क्लब का पंडाल काफी आकर्षक होने से यहां नवरात्र में भीड़ जुटती है। रविवार रात करीब 8 बजे 150 से अधिक लोग पंडाल में मौजूद थे। लोग आरती में शामिल होकर जयकारा लगा रहे थे। पंडाल में डिजिटल शो भी चल रहा था। इसी दौरान अचानक आग लग गई। जिसे देख वहां भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पूरा पंडाल धू-धूकर जलने लगा I झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई, सूर्या ट्रॉमा सेंटर सहित अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डीएम गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति है। करीब 30 एम्बुलेंस घायलों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है I
डीएम गौरांग राठी ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि जिस समय पंडाल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी उस में तकरीबन करीब डेढ़ सौ आदमी थे I 42आदमी पूरी तरह झुलस गए हैं जिसमें लोगों को सूर्या ट्रामा सेंटर आनंद अस्पताल और गोपीगंज सीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि तकरीबन 32 लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। खबर लिखे जाने तक किसी जनहानि की सूचना नहीं थीI
मुख्यमंत्री ने घटना का लिया संज्ञान,दिये आवश्यक निर्देश
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औराई में हुए भीषण अग्नि हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात आ रही है। बीएचयू ट्रामा सेंटर में हमारी बात हो गई हो वहां लोगों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि कुछ लोग जान बचाने के लिए पानी में कूद पड़े।
हादसे की खबर लगते ही विंध्याचल मंडल के डीआआईजी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उधर जिलाधिकारी गौरांग राठी,पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए। पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से घायलों को सूर्या ट्रामा सेंटर और जिला अस्पताल में भेजा गया है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। लेकिन भीषण आग की चपेट में आकर काफी संख्या में लोग झुलसे हैं। इसमें महिलाएं बच्चे और आम लोग भी शामिल है।
।