CRIME NEWS : मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़,07 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है तथा विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 22 मोटरसाइकिलों के साथ सात अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने बताया कि उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थाना गौरीगंज मय हमराह एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम उ0नि0 अनूप सिंह मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान टिकरिया तिराहा अमेठी के पास टिकरिया सीमेन्ट फैक्ट्ररी की तरफ से आ रहे 03 मोटरसाइकिलों पर सवार 04 संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूछा गया तो चारों व्यक्तियों ने अपना-अपना नाम जुनैद ,अरमान, मुसर्रफ अली उर्फ ननकू व मोईन खान बताया तथा मोटरसाइकिलों के कागजात मांगने पर दिखा न सके ।
वाहन चोरों का कुबूलनामा व बरामदगी
पूछताछ करने पर आपाची मोटरसाइकिल यूपी 42 एडी 9786 को जगदीशपुर थानाक्षेत्र से, हीरो होण्डा स्लेण्डर प्लस यूपी 44 के 5776 को थानाक्षेत्र गोसाईगंज लखनऊ कमिश्नरेट से व पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट को थानाक्षेत्र अमेठी से चोरी करना बताया ।
अभियुक्तों की निशानदेही पर बेलखौर रोड पर बंद पड़ी फैक्ट्री के अन्दर से 19 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गयी।मोटरसाइकिलों की निगरानी करते हुए 03 अभियुक्त सुरजीत कुमार, मो0 पट्टन व रफीक अहमद को मौके से गिरफ्तार किया गया ।
चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी के आधार पर सभी अभियुक्तों को समय करीब 04.35 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का मोटरसाइकिल चोरी करने का एक संगठित गिरोह है । हम लोग शादी में बैंड बजाते थे और मौका पाकर मोटरसाइकिल को गायब करने का काम करते थे।
हम लोग मिलकर विभिन्न जनपदों के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करके बेच देते हैं । थाना गौरीगंज पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
जिले में अबतक की दूसरी सबसे बड़ी बरामदगी
जिला बनने के बाद चोरी की मोटरसाइकिलों की सबसे बड़ी बरामद की बताई जा रही है 2018 में एसपी अनुराग आर्य समय में 27 मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गई थी। वर्तमान पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक के नेतृत्व में आज अमेठी पुलिस वास व्हाट टीम संयुक्त कार्रवाई में 22 मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है। जिला बनने के बाद अब तक दूसरी सबसे बड़ी चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी है।
बरामदगी में मिली बाइकों का विवरण
1.टीवीएस आपाची यूपी 42 एडी 9786 (मु0अ0सं0 20/25 थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी)
2.हीरो स्प्लेण्डर यूपी 44 के 5776 (मु0अ0सं0 371/24 थाना गोसाईगंज कमिश्नरेट लखनऊ)
3.हीरो पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट (मु0अ0सं0 166/24 थाना व जनपद अमेठी)
4.हीरो एचएफ डीलक्स बिना नम्बर प्लेट
5.बजाज प्लेटिना यूपी 42 एबी 4409
6.हीरो एचएफ डीलक्स यूपी 44 जेड 4317
7.हीरो स्प्लेण्डर रंग काला नीली पट्टी बिना नम्बर प्लेट
8.बजाज प्लेटिना यूपी 44 डब्लू 2094
9.हीरो स्प्लेण्डर यूपी 36 एस 6588
10.सुपर स्प्लेंडर यूपी 42 एन 9870
11.हीरो एचएफ डीलक्स बिना नम्बर प्लेट
12.हीरो स्प्लेडर बिना नम्बर प्लेट
13.हीरो होन्डा सीडी डीलक्स बिना नम्बर प्लेट
14.हीरो पैशन प्रो यूपी 32 एफएल 2448
15.हीरो सुपर स्प्लेडर यूपी 44 एआर 6390
16.हीरो स्प्लेंडर प्लस यूपी 44 एएल 8588
17.पैशन प्रो गाडी संख्या यूपी 44 0969
18.हीरो स्प्लेंडर प्लस यूपी 42 2646
19.हीरो होन्डा यूपी 32 ईए 5718
20.बजाज प्लेटिना बिना नम्बर प्लेट
21.टीवीएस स्पोर्ट प्लस यूपी 44 एजे 4926
22.बजाज प्लेटिना यूपी 32 बीएस 7847
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1.जुनैद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम नया का पुरवा मजरे खैरापुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 38 वर्ष ।
2.अरमान पुत्र गुरखू उर्फ मुस्तकीम निवासी नारा अढ़नपुर थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी उम्र करीब 37 वर्ष ।
3.मुसर्रफ अली उर्फ ननकू पुत्र सत्तार जोकर निवासी मदीना मस्जिद हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी उम्र करीब 30 वर्ष ।
4.मोईन खान पुत्र मुन्नर खांन निवासी निहालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष ।
5.सुरजीत कुमार पुत्र रामेसुर निवासी ग्राम लाला का पुरवा मजरे डुडेरी थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष ।
6.मो0 पट्टन पुत्र सफाउल्लाह निवासी ग्राम पूरे परवानी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष ।
7.रफीक अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम कोछित थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी उम्र करीब 31 वर्ष ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
मु0अ0सं0 59/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 338, 336(3), 340(2), बीएनएस थाना गौरीगंज जनपद अमेठी में पुलिस द्वारा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
थाना गौरीगंज पुलिस टीम
1.उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
2.का0 दीपचन्द्र यादव थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
3.का0 सत्यम प्रजापति थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
4.का0 जशवंत यादव थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
स्वाट टीम व सर्विलांस टीम-
1.उ0नि0 अनूप सिंह प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
2.हे0का0 पवनेश सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
3.हे0का0 अलोक स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
4.हे0का0 आशीष सिंह चौहान सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
5.का0 मनीष स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
6.का0 जय हिन्द स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
7.का0 शिवराम स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
8.का0 सिकन्दर खान स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
9.का0 बृजेश सिंह सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
10.का0 कपिल सिंह सर्विलांस टीम जनपद अमेठी ।
खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने की नगद ईनाम देने घोषणा
बाइक गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को एसपी अर्पण रजत कौशिक ने नगद इनाम देने की घोषणा की है उन्होंने बताया कि प्रशंसनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।