CRIME NEWS : दलित युवक की संदिग्ध मौत, नाराज परिजनों को SDM ने समझा बुझा कर कराया देर रात अंतिम संस्कार
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
पीपरपुर थाने के खरगपुर गांव के दलित युवक की संदिग्ध मौत के मामले में दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सीओ मनोज कुमार मिश्र ने शुक्रवार को मल्लेपुर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए।बसपा जिला प्रभारी राम अभिलाष बौद्ध के नेतृत्व में बसपा का प्रतिनिधि मंडल भी मौके पर मौजूद रहा।
गुरुवार की शाम एस डी एम आशीष सिंह और सी ओ मनोज कुमार मिश्र की ओर से काफी प्रयास के बाद मृतक के परिवार और गांव के लोग अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।एस डी एम ने मृतक की पत्नी की ओर से दिए गए मांग पत्र को रिसीव किया है।
पीड़ित परिवार ने क्या रखी मांग!
मांग पत्र पर मृतक युवक शिवप्रकाश की पत्नी संगीता के साथ ही गांव के लोगों के हस्ताक्षर हैं। मांग पत्र में पीड़ित परिवार को शासन की ओर से पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक व्यक्ति को योग्यता के अनुसार नौकरी, कृषि के लिए पांच बीघा जमीन के पट्टे, सड़क के किनारे आवासीय आवंटन और सभी अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गई है।
एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से मांग पत्र प्राप्त हुआ है। पीड़ित परिवार की यथासंभव मदद की जायेगी।