CRIME NEWS : बाइक चोरों का इक़बाल बुलंद , चोरियों का खुलासा करने में पुलिस नाकाम !
1 min read
REPORT BY RAJNEESH SINGH
AMETHI NEWS।
जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ हुई दर्जनो बाइक चोरियों का खुलासा करने मे पुलिस नाकाम साबित हो रही है जिसके चलते बाइक चोरो के हौंसले बुलंदी पर हैं पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले को ठंडे बस्ते मे डालकर मौन धारण किए हुए है। इन जिम्मेदारों पर एसपी कब ध्यान देंगी, और घटनाओं पर कब तक काबू पाया जायेगा, आम जन के मन में यही सवाल गूंज रहा है !
थानाक्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले लोगो की नींद बाइक चोरो ने हराम कर रखा है रात दिन बाइक चोरो का गिरोह सक्रिय है और पुलिस महज एफआईआर दर्ज कर अपना पल्ला झाड लेती है वर्तमान कोतवाल की तैनाती के बाद हुई दर्जनो बाइक चोरियों की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद एक भी चोरी का खुलासा ना होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है ।
घटना नंबर 1:- 08अगस्त 2024को बाबूपुर सरैया निवासी राजेश मौर्या की बाइक घर के पास से चोर लेकर फरार हो गए।
घटना नंबर 2:- 10 सितम्बर 2024 को अचलपुर निवासी अवधेश बहादुर सिंह की बाइक पूरे दुंदा गांव से लेकर चोर रफू चक्कर हो गए।
घटना नंबर 3:– 23 नवम्बर 2024 को प्रमोद कुमार निवासी पूरे रिसाल मजरे कचनाव की बाइक जो छात्र बंधु पुस्तक भंडार सिंह मार्केट निहालगढ से दिन दहाडे चोर लेकर फरार हो गए।
घटना नंबर 4:- 13 नवम्बर 2024 को निहालगढ कस्बा निवासी अतीक अहमद की बाइक घर के सामने से चोर लेकर चलते बने ।
घटना नंबर 5:- 28 नवम्बर 2024 को मोहम्मद शकील निवासी मत्तेपुर बहुआ की बाइक मैरिज लान के पास से गायब हो गई।
घटना नंबर 6:- 29 नवम्बर 2024 को मीरापुर निवासी श्रीराम यादव की बाइक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर से अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए।
घटना नंबर 7:- 22 दिसंबर 2024 को अयोध्या जनपद के देवगाव (कुमारगंज)निवासी पवन कुमार की बाइक जगदीशपुर स्थित एन बाजार के सामने से चोर लेकर फरार हो गए।
घटना नंबर 8:- 25 दिसंबर 2024 को राम प्रकाश निवासी पूरे धौकल गिरि मजरे निसूरा की बाइक जगदीशपुर स्थित बाजार शुकुल मोड के समीप से चोर लेकर फरार हो गए।
घटना नंबर 09:-23 जनवरी 2025 को घोसियाना पालपुर निवासी मासेक की बाइक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर से चोर लेकर फरार हो गए।
घटना नंबर 10:- 24 जनवरी 2025 को मोहम्मद कामिल निवासी निहालगढ की बाइक घर के सामने से चोर लेकर फरार हो गए।
घटना नंबर11:- 12/01/2025 को साहिल अहमद निवासी नांदी बदलगढ की बाइक जगदीशपुर स्थित रामलीला मैदान के निकट कपडो की प्रदर्शनी के समीप से चोर लेकर फरार हो गए ।
घटना नम्बर12 -14 फरवरी 2025 को नेवाज मदारगढ निवासी आवेश की बाइक बैंक आफ बडौदा जगदीशपुर के सामने से चोर लेकर चंपत हो गए।गौरतलब हो कि उपरोक्त दर्जनों बाइक चोरी की रिपोर्ट तो मजबूरी में दर्ज करना पडा परंतु दर्जनों लोग बाइक चोरी की रिपोर्ट पंजीकृत कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं।
क्षेत्र मे बाइक चोरो का गिरोह यदि इसी तरह बेखौफ होकर चोरी करने मे मस्त रहा और पुलिस खुलासा ना करके हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही कप्तान साहब ने कोई गौर ना किया तो बाइक चोरो के हौसले बुलंद होकर चोरी का ग्राफ बढता रहेगा।इस सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को खुलासे के लिए निर्देशित कर दिया गया है जल्द ही मामले का खुलासा कर अभियुक्तों को जेल भेजा जाएगा।