CRIME NEWS : पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, 4 गिरफ्तार
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के फूला मार्ग पर एक बाग में बनी कोठरी ने अवैध असलहा निर्माण का कारखाना चल रहा था। पुलिस की छापेमारी में अवैध असलहे के निर्माण का भंडाफोड़ हो गया। आधा दर्जन से अधिक निर्मित और अर्ध निर्मित असलहों और असलहा निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के साथ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना क्षेत्र के उसरी से फूला मार्ग पर बाग में एक कोठरी बनी थी। इस कोठरी में लम्बे समय से अवैध असलहे के निर्माण का कारोबार फल फूल रहा था लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। गुरुवार की देर रात मुखबिर के जरिए पुलिस को भनक लगी कि कुछ व्यक्ति उसरी से फूला मार्ग पर बाग में बनी कोठरी में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे है । सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबन्दी करते हुए चार अभियुक्तों को अवैध शस्त्र बनाते हुए पकड़ लिया ।
अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की पहचान राघवेन्द्र सिंह पुत्र अमित कुमार सिंह निवासी रायपुर टोड़ी थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली, महेश कुमार पुत्र मनीराम निवासी सुब्बा का पुरवा मजरे मधूपुर उमरबल थाना जगदीशपुर, पंकज कुमार सिंह उर्फ राजू पुत्र शिव सिंह निवासी ग्राम कनपुरिया मजरे मधूपुर थाना जगदीशपुर और अंकित उर्फ संतोष पुत्र जयलाल निवासी खानापुर चपरा थाना मोहनगंज के रूप में हुई।
पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कब्जे से 3 बने असलहे में1तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा 315 बोर और 1 तमंचा 32 बोर का मिला,। 3 अर्द्ध निर्मित असलहे में 1तमंचा 12 बोर, 1 तमंचा 315 बोर और 1 तमंचा 32 बोर का बरामद हुआ।
7 अदद अर्द्ध निर्मित नाल, 2 जिन्दा कारतूस एक 12 बोर, एक 315 बोर और 01 अदद धौकनी, 1 छोटा सिलेण्डर, 1 अदद ड्रिल मशीन, हथौडी, कटर, आरी, 6 अदद आरी ब्लेड, लोहे की रेती, पेंचकस, बेंच वाइस राड, 33 अदद स्प्रिग, 1 बण्डल लोहे का तार, पंच, स्क्रू, छेनी आदि भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए।
पकड़ में आए शातिरों ने बताया कि हम लोग देशी तमंचा, अद्धी बनाने और बेचने का काम करते है । अवैध शस्त्र बनाने के बाद यही बाग में झाड़ियों में गड्डा खोदकर दबा देते है और मौका पाकर बेच देते है। पुलिस पकड़े गए चारो अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर रही है।
अभियुक्तों का जरायम की दुनिया से पुराना नाता
अवैध असलहे की फैक्टी संचालन में गिरफ्तार हुए चारों युवक शातिर अपराधी है और इनका जरायम की दुनिया से पुराना नाता है। पकड़े गए राघवेन्द्र सिंह रायबरेली जनपद और बाकी तीन महेश , पंकज और संतोष मेथी जनपद के निवासी है। इन चारों पर पूर्व में भी कई थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपयों ने नगद पुरस्कार की घोषणा
मोहनगंज क्षेत्र में अवैध असलहे का कारोबार पकड़ने और चार शातिरों को गिरफ्तार करने पर टीम को पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए नगद पुरस्कार की घोषणा की है।