CRIME NEWS : संदिग्ध परिस्थितियों में ग़ल्ला व्यवसाई का मिला शव, घटनास्थल का एसपी ने किया निरीक्षण
1 min read
RIPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले के थानाक्षेत्र गौरीगंज अन्तर्गत के बन्ना टीकर के पास रेलवे लाइन के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में ग़ल्ला व्यवसाई का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान गौरीगंज कस्बे के हरिओम अग्रहरि पुत्र स्वर्गीय दुर्गा अग्रहरि के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
थानाक्षेत्र गौरीगंज अन्तर्गत सभावतपुर बन्ना टीकर के पास हरिओम अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय दुर्गा निवासी वार्ड नंबर 23 चौक थाना गौरीगंज जनपद अमेठी का शव मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज व फॉरेन्सिक टीम को साक्ष्य संकलन कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्रा व अन्य मौजूद रहे ।
अपर पुलिस अधीक्षक का घटना से सम्बंधित बयान
संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव कांग्रेस के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि शव गौरीगंज कस्बा निवासी हरिओम अग्रहरि का है। जिसके गले में चोट के निशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भी विधिक कार्यवाही कर रही है। पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा, क्षेत्र में शांत व्यवस्था कायम है।