CRIME NEWS : जामो पुलिस ने चोरी हुए ढाई लाख रुपये के साथ चोर को किया गिरफ्तार
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
चोरी की घटना का खुलासा करते हुए जिले की जामों पुलिस ने चोरी के पूरे रुपये सहित बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है I पुलिस के अनुसार आदित्य मिश्रा पुत्र विश्वम्भर प्रसाद निवासी नन्द महर मजरे नदियावां थाना जामो जनपद अमेठी द्वारा थाना जामो पर लिखित तहरीर दी गई कि 02 जनवरी को प्रार्थी की अपनी गाड़ी से चालक ऋषि यादव के साथ उधारी के रुपये लेने कमरौली गया था ।
जहां से 3,50,000 रुपये कैश लेकर गाड़ी के डैशबोर्ड में चालक की जानकारी में रख दिया था तथा वापस नन्द महर आया तथा चालक को गाड़ी के पास रुकने के लिये कहकर अपनी राईस मिल में चला गया । कुछ देर बाद चालक ऋषि यादव ने आकर बताया कि गाड़ी का ओनर साइड सीट की बगल वाला शीशा टूटा है पास जाकर देखा कि शीशा टूटा हुआ है पर शीशे की कांच कहीं नहीं है, गाड़ी के डैशबोर्ड खुला हुआ है और उसमें रखे रुपये नहीं हैं ।
घटना स्थल के आस-पास काफी देर खोजने के बाद 01 लाख रुपये राईस मिल की बाउण्ड्री के पास पड़े मिले शेष 2,50,000 रुपये नहीं मिले । प्रार्थी को पूरा विश्वास है कि गाड़ी में रखे रुपये चालक ऋषि यादव पुत्र सुरेश कुमार यादव उपरोक्त द्वारा चोरी कर लिया गया है । उक्त सूचना पर थाना जामो पर मु0अ0सं0 02/25 धारा 306 बीएनएस बनाम ऋषि यादव पुत्र सुरेश कुमार यादव निवासी उसरापुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये थे ।
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए SHO विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उ0नि0 संजीव कुमार थाना जामो मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान अभियुक्त ऋषि यादव पुत्र सुरेश कुमार यादव निवासी उसरापुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र 21 वर्ष को बैक आंफ बडौदा जन सुविधा केन्द्र नन्दमहर के पास से समय करीब 03:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ ।
अभियुक्त ने घटना की जानकारी दी
पूछताछ से अभियुक्त ने बताया कि कल 02 जनवरी को डैशबोर्ड में रखे हुए रुपये चुरने का ख्याल मेरे मन में आया, मैनें शीशा तोड़कर डैशबोर्ड में रखे हुए 3,50,000 रुपये चोरी कर लिया था । मुझ पर संदेह न हो इसीलिये उसमें से 01 लाख रुपये गाड़ी के आगे कुछ दूरी पर फेंक दिये थे तथा शेष रुपये बैक आंफ बडौदा जन सुविधा केन्द्र के पीछे ईट के नीचे छिपाकर रख दिये थे ।
अभियुक्त के बताये हुए स्थान से 2,50,000 रुपये बरामद किया गया । थाना जामो पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
मु0अ0सं0 02/25 धारा 306, 317(2) बीएनएस थाना जामो जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 संजीव कुमार थाना जामो
2. उ0नि0 दलजीत सिंह थाना जामो
3. का0 संजय थाना जामो