CRIME NEWS : खाकी पर लगे खून के धब्बे, सिपाही ही निकला महिला का हत्यारा
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
आत्महत्या या हत्या की गुत्थी में उलझी अमेठी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने महिला की हत्या होने की पुष्टि कर दी I इसी बीच पुलिस तमाम अपवादों को झेलना पड़ा I उच्चधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के कड़े तेवर भी देखने पड़े I हो भी क्यों न, अंगुलियां भी उन्हीं की तरफ उठ रही थी I
फिर भी एसपी अपर्णा कौशिक के नेतृत्व ने सारे अपवादों को किनारे करते हुए महिला के हत्या की गुत्थी सुलझा ही लिया I आखिर में खुलासा में विभाग का सिपाही ही कातिल निकला I पुलिस के इस खुलासे से जनता का विश्वास पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर बढ़ा है I जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है I
क्या था पूरा मामला
आलोक अग्रहरि पुत्र स्व0 दयाशंकर अग्रहरि नि0 ग्राम महमूदपुर धम्मौर रोड आवास विकास के सामने थाना व जनपद अमेठी द्वारा थाना अमेठी पर लिखित तहरीर दी गयी कि 28 दिसंबर को समय लगभग 01.00 बजे दिन में बाहर से काम करके वापस घर आया तो देखा मेरी पत्नी दिव्या अग्रहरि मृत अवस्था में दुपट्टे से दरवाजे की कुंडी से लटकी हुई थी I
अग्रहरि ने बताया कि मेरी पत्नी रेडीमेड कपड़ों का दुकान चलाती थी I तीन महीने पूर्व उनका और उनकी पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था जिसमें 112 डायल पुलिस आई थी उसमें एक सिपाही था जिसने उनकी पत्नी का नंबर ले लिया था और नंबर लेने के बाद से वह लगातार उनकी पत्नी के संपर्क में था और उनके घर आया जाया करता था I
पति ने बताया कि आज सुबह वह 9:00 बजे काम पर चला गया था और जब दोपहर बाद घर आया तो गेट के दरवाजे की कुंडी से फांसी का फंदा लगी हुई उसकी पत्नी की लाश पड़ी हुई थी I आलोक ने आरोप लगाया है कि उसके पत्नी की हत्या सिपाही द्वारा की गई है, उसने आत्महत्या नहीं की है I
घटना में प्रयुक्त बाइक सहित अभियुक्त गिरफ्तार
दो दिन पहले महिला की मौत की घटना के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह थाना अमेठी मय हमराह द्वारा घटना से संबन्धित अभियुक्त रवि कुमार पुत्र छन्नालाल निवासी ग्राम कनौति थाना फफूद जनपद औरैया उम्र करीब 32 वर्ष को महराजपुर ककवा रोड के पास से समय करीब 01.35 बजे दिन में घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होण्डा साइन के साथ गिरफ्तार किया गया । थाना अमेठी पर मु0अ0सं0 268/24 धारा 103(1), 238 बीएनएस बनाम रवि शुक्ला (बाइस्तवाह) पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया I
घटना को लेकर अभियुक्त का इकबालिया बयान
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार ने बताया कि सितम्बर माह में डायल 112 पर तैनाती के दौरान मैं दिव्या अग्रहरि (मृतका) और उसके पति के बीच झगडें की सूचना पर उसके घर गया था तभी से मेरा दिव्या अग्रहरि से संपर्क था । विगत कुछ दिनों से दिव्या अग्रहरि और मेरे बीच व्यक्तिगत बातों को लेकर बहस होने लगी थी, जो लगातार बढ़ती जा रही थी ।
28 दिसंबर को मौका पाकर मैं दिव्या अग्रहरि के घर पहुंचा तब हम दोनो के बीच व्यक्तिगत बातों को लेकर कहासुनी होने लगी, कहासुनी के दौरान मेरे द्वारा उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी तथा मृतका के ही दुपट्टे से उसके गले में बांधकर खींच दिया गया और दरवाजे की कुंडी से लटका दिया गया । इसके पश्चात मृतका का मोबाइल ले जाकर तोड़कर फेंक दिया । ।