CRIME NEWS : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस !
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
कोतवाली अमेठी अंतर्गत नगर स्थित मकान से संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला है, मृतका के पति ने सिपाही के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है I वहीं मृतका के भाई ने उसके पति पर ही संदेह व्यक्त किया है I मृतका रेडीमेड कपड़े का दुकान चलाती थी,जबकि पति मजदूरी करता था I
पुलिस के अनुसार मरने वाली महिला के पति ने इस मामले में एक सिपाही के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है I जानकारी के मुताबिक आवास विकास कालोनी के सामने स्थित एक मकान में आलोक अग्रहरि की पत्नी दिव्या अग्रहरी का आज दोपहर बाद दरवाजे की कुंडी से लटकता हुआ शव मिला I दिव्या के पति आलोक कुमार अग्रहरि ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की लाश जो गेट की कुंडी से लटकी हुई थी, उससे किसी की मौत नहीं हो सकती है, कोई फांसी नहीं लगा सकता है I
अग्रहरि ने बताया कि तीन महीने पूर्व उनका और उनकी पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था जिसमें 112 डायल पुलिस आई थी उसमें एक सिपाही था जिसने उनकी पत्नी का नंबर ले लिया था और नंबर लेने के बाद से वह लगातार उनकी पत्नी के संपर्क में था और उनके घर आया जाया करता था I
पति ने बताया कि आज सुबह वह 9:00 बजे काम पर चला गया था और जब दोपहर बाद घर आया तो गेट के दरवाजे की कुंडी से फांसी का फंदा लगी हुई उसकी पत्नी की लाश पड़ी हुई थी I आलोक ने आरोप लगाया है कि उसके पत्नी की हत्या सिपाही द्वारा की गई है उसने आत्महत्या नहीं की है I मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है जांच-पड़ताल कर रही है I
बोले अधिकारी … पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मिल सकेगी सही जानकारी
अमेठी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या या आत्महत्या का पता चल सकेगा I