CRIME NEWS : तार-तार हुआ चाचा -भतीजा का रिश्ता,भतीजे ने चाचा को पीट-पीट कर मार डाला
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
BARABANKI NEWS।
शराब पीने की लत ने न जाने कितने घरों को बिगाड़ा शराब की लत से मजबूर को क्राइम करने से भी नहीं चूकते हैं, वह भी क्यों ना नशे की हालत में सोचने समझने की शक्ति को बैठते हैं।
इसी तरह की एक घटना थाना मोहम्मदपुर खाला में घटित हुआ जहां नशे की हालत में भतीजे ने ही चाचा को पीट पीट कर मार डाला। चाचा पहले से ही हिस्ट्रीशीटर था।अब भतीजा भी नशे में अपराध कर बैठा और हिस्ट्रीशीटर बनने की राह पर चल पड़ा।
बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में सोमवार की रात शराब के नशे में चाचा भतीजे के बीच हुई नोकझोंक बढ़ने पर भतीजे ने बांस की बल्ली से अपने चाचा के सिर पर ताबड़तोड़ कई प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसौली ग्राम निवासी रामपाल तिवारी (65) पुत्र हरिनारायण तिवारी थाने पर हिस्ट्रीशीटर दर्ज था। बीती रात घर के बाहर लगे नीम के पेड़ के नीचे शराब के नशे में बैठा हुआ था।
इस दौरान उसका भतीजा मलखान तिवारी नशे की हालत में उसके पास गया। किसी बात को लेकर दोनों चाचा भतीजे में कहासुनी हो गई और बात बढ़ने पर मलखान ने चाचा रामपाल पर पास में पड़े बॉस के डंडे से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए।
अचानक हुए इस हमले से लहूलुहान हुआ रामपाल अचेत होकर वही गिर गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सूरतगंज सीएचसी पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी जगतराम कन्नौजिया और कोतवाल अनिल सिंह मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के छोटे भाई राममूर्ति ने अपने भतीजे मलखान और उसके पिता राम तीरथ वा मलखान के भाई काजू के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी, जो अपने भाइयो संग रहता था।