RIGHT TO EDUCATION (RTE) : आरटीई के तहत कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ेंगे 4608 जरूरतमंद बच्चे
1 min read
REPORT BY MADHAV BAJPAYEE
AMETHI NEWS I
जिले में गरीब परिवार के 4618 बच्चों को अब कान्वेंट स्कूलों में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें निजी विद्यालयों में आरक्षित कर दी गई हैं। निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत सत्र 2025-26 के लिए नियम लागू किया गया है।
इसके लिए गरीब अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एक दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर होगी। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से आवेदन शुरू होने की समय सारिणी जारी कर दी गई है। अभिभावकों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना पड़ेगा। चार चरणों में प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
चार चरणों में प्रक्रिया होगी पूरी, ऑनलाइन आवेदन का समय चक्र
पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी, जो 19 दिसंबर तक चलेगी। 24 दिसंबर को लॉटरी कराई जाएगी। 27 दिसंबर को प्रवेश दिलाया जाएगा। दूसरे चरण में आवेदन की प्रक्रिया एक जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक चलेगी। 24 जनवरी को लॉटरी कराई जाएगी। 27 जनवरी तक प्रवेश ले सकेंगे।
तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया एक से 19 फरवरी तक चलेगी। 24 फरवरी को लॉटरी कराई जाएगी। 27 फरवरी को प्रवेश दिलाया जाएगा। चौथे चरण में आवेदन की प्रक्रिया एक से 19 मार्च तक चलेगी। 24 मार्च को लॉटरी होगी। 27 मार्च को निजी विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाएगा।
प्रवेश के लिए यह है नियम
शिक्षा के अधिकार योजना के तहत हर निजी स्कूल में निर्धारित संख्या की 25 प्रतिशत सीटें आरटीई के लिए रिजर्व रखने के निर्देश है। स्कूल संचालकों की मनमानी के चलते हर साल सैकड़ों बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसा नहीं है कि विभाग स्कूलों पर कार्रवाई नहीं करता है, विभाग की ओर से बाकायदा नोटिस जारी किए जाते हैं। इसके बाद भी स्कूल संचालक मनमानी करते हैं।
पात्र छात्रों का निजी विद्यालयों में होगा दाखिला- बीएसए
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों के 530 से ज्यादा स्कूल पोर्टल पर पंजीकृत हैं।जिनमें गरीब परिवार के 4618 बच्चों को अब कान्वेंट स्कूलों में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें निजी विद्यालयों में आरक्षित कर दी गई हैं।
आरटीई की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू हो रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। पात्र विद्यार्थियों का निजी विद्यालयों की 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिला कराया जाएगा।