Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

Education : शिक्षकों की मांग को लेकर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा से मिला शिक्षक संघ

1 min read
Spread the love

 

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता

अमेठी, उप्र।

गुरुवार को यूपी सचिवालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा पार्थसारथी सेन शर्मा से शिष्टाचार भेंट किया। इस दौरान टेट अनिवार्यता के संबंध में सरकार एवं संगठन द्वारा दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं में माननीय उच्चतम न्यायालय में मजबूती से शिक्षकों का पक्ष रखने तथा अन्य विभागीय समस्याओं पर बेहद ही सकारात्मक माहौल में वार्ता की गई।

इस दौरान ए सी एस श्री शर्मा द्वारा गंभीरता से टेट अनिवार्यता के सभी बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की गई तथा प्रदेश सरकार की तरफ उच्चतम न्यायालय में प्रभावी पैरवी के लिए आश्वस्त किया गया। महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लिखित सुझाव भी मांगा गया तथा भविष्य में शिक्षक हित से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए भी आश्वस्त किया गया।

प्रतिनिधि मंडल में एआईपीटीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व प्रांतीय महामंत्री उमा शंकर सिंह, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री/जिलाध्यक्ष जौनपुर अमित कुमार सिंह ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष सहारनपुर संदीप पवार व जनपद गोंडा के जिला संयुक्त मंत्री/तरबगंज ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत सिंह उपस्थित रहे।

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »