Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

Science Quiz Competition : विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, आर्यन प्रथम, आस्था ने जीते पुरस्कार

1 min read
Spread the love

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता

अमेठी,उप्र

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता जामों में खण्ड शिक्षा अधिकारी जामों शोभनाथ यादव के नेतृत्व मे आयोजित किया गया। जिसका आयोजन कंपोजिट विद्यालय बलभद्रपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन अजय कुमार मौर्य ने किया।

प्रतियोगिता में 40 उच्च प्राथमिक विद्यालय के मेधावी 120 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें टॉप 5 बच्चों का चयन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया।

जिसमें प्रथम स्थान पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय दखिनवारा के आर्यन मौर्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर द्वितीय स्थान आस्था चौरसिया, तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक संभई की इतिशा कश्यप, चतुर्थ स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय रामबक्सगढ़ कनिष्क मिश्रा, पंचम स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय कटारी के आनंद कुमार रहे। सभी प्रतिभागी विजेताओ को शील्ड ,विज्ञान किट , सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को भी पुरस्कार व सर्टिफिकेट वितरित कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के व्यवस्थापक अनिल तिवारी लेखाकार रहे।प्रतियोगिता में सभी विद्यालय के विज्ञान अध्यापक अध्यक्ष श्री राम ललन द्विवेदी, ए आर पी नरेंद्र त्रिपाठी,मुकेश राणा, शिवकुमार मौर्य, प्रवीण द्विवेदी , कलावती शुक्ला, अयूब, सत्येंद्र मिश्र अमरेंद्र प्रताप सिंह, जीतलाल आदि शिक्षकों ने उपस्थित रह कर प्रतियोगिता सम्पन्न कराई।

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »