HONOR AWARD : रोहित व सालेहा को एड्यूलीडर्स कर्मयोगी एवं सुधा को मिला एडु लीडर सम्मान
1 min read
REPORT BY V. YADAV
AMETHI NEWS I
शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न शैक्षिक प्रक्रियाओं को विद्यालय स्तर पर स्थापित करने वाले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 300 अध्यापकों जिनमें से 20 डायट प्रवक्ता, 8 राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, 87 एडु लीडर अवार्डी, 75 जनपद एडमिन कर्मयोगी अध्यापकों को नोएडा के जिंजर होटल में सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में जनपद अमेठी के रोहित प्रताप सिंह व सालेहा खातिर जमा को एड्यूलीडर्स कर्मयोगी सम्मान 2024 से व सुधा मिश्रा को एडु लीडर सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदमश्री विख्यात अभिनेता मनोज जोशी ,पूर्व सांसद वह असम राज्य प्रभारी हरीश द्विवेदी और राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पीडब्ल्यूडी विभाग कुंवर बृजेश सिंह द्वारा राज्य स्तरीय एडुलीडर कर्मयोगी अवार्ड से इन अध्यापकों को सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में नीपा( राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासनिक संस्थान दिल्ली) की डायरेक्टर, एनसीईआरटी के सदस्य , एससीईआरटी के सदस्य, कई जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,डीआईओएस व कई अन्य गणिमाण्य अतिथि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को हेमा फाउंडेशन और आर आर ग्लोबल तथा एडु लीडर्स यूपी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया । प्रत्येक वर्ष राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों से राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय अध्यापकों की चयन समिति द्वारा चयनित करके उन्हें सम्मानित किया जाता है।
एडुलीडर प्रदेश भर से नवाचारी शिक्षकों को सम्मान के लिए एक मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम में सम्मानित होने पर जनपद अमेठी संयोजक रोहित प्रताप सिंह ने बेसिक शिक्षकों के लिए इस तरह के आयोजन को शिक्षा के हित में नितांत आवश्यक बताते हुए कहा कि जनपद अमेठी में जिस प्रकार से शिक्षा में नई तरीके की प्रथाएं और व्यवस्थाओं से बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जा रही है उसमें एडुलीडर व हेमा फाउंडेशन द्वारा मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्थापित पाठ्यक्रम को विद्यालयों तक पहुंचाने का काम हमारे टीम के द्वारा किया जाएगा I
इसके अलावा एक दिन पूर्व हेमा फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हेमवरचू वर्कशॉप में भी देश भर के अलग-अलग शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया,जिसमें देश के अलग अलग राज्यों में होने वाली शैक्षिक गतिविधियों व नए तरीकों पर आपस में चर्चा की गई व उसमें कई तरह के मूल्य आधारित विसलेषणो पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण द्वारा प्रदर्शन भी किया गया।
अमेठी जिले के तीनों शिक्षकों के सम्मानित होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ,खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार यादव, संतोष कुमार यादव , जिला समन्वयक अभिनव पांडे व शिक्षकों प्रमोद तिवारी, अशोक मिश्रा, राजेश सिंह, आशुतोष द्विवेदी, राकेश मिश्रा, रामाशंकर यादव ,आलोक द्विवेदी, वीरेन्द्र यादव आदि द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
बेसिक शिक्षा में शैक्षिक नवाचारों के लिए जिले के एक शिक्षक और दो शिक्षिकाओं को नोएडा में आयोजित एक सेमिनार में सम्मान हासिल हुआ है। नवाचारी शिक्षकों के सम्मान के लिए मंच प्रदान कर रहे एडुलीडर की ओर से प्रदेश के तीन सौ ख्याति प्राप्त शिक्षक शिक्षिकाओं को हेमा फाउंडेशन,आर आर ग्लोबल और एडुलीडर्स यू पी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।
जिले के कम्पोजिट विद्यालय नेवढ़िया में तैनात शिक्षक रोहित प्रताप सिंह और माडल स्कूल कमरौली में तैनात शिक्षिका सालेहा खातिर जमा को एड्यूलीडर्स कर्मयोगी सम्मान -2024और सुधा मिश्रा को एड्यू लीडर सम्मान से नवाजा गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्म श्री सम्मान प्राप्त अभिनेता मनोज जोशी, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह मौजूद रहे।