RESPECT FOR EDUCATION WORK : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अमेठी के तीन शिक्षक होंगे सम्मानित
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष एडुलीडर्स सम्मान दिया जाता है । जनपद अमेठी के एडुलीडर्स जनपद संयोजक रोहित प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष 16 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा के जिंजर होटल में यह सम्मान पूरे प्रदेश में चुने गए 87 शिक्षकों में से जनपद अमेठी से रोहित प्रताप सिंह, सुधा मिश्रा व सालेहा खातिर जमा को दिया जाएगा।
एडुलीडर्स टीम द्वारा पूरे प्रदेश में 87 शिक्षकों जिनमें 75 जिलो से 1-1 शिक्षक व माध्यमिक शिक्षा से 12 शिक्षकों को चुना गया है । इसके साथ ही पूरे प्रदेश से 213 शिक्षको को एडुलीडर्स कर्मयोगी सम्मान के लिए चुना गया है । जिनमें पूरे प्रदेश से 20 डायट प्रवक्ता, 8 राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक व शेष राज्य पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक है।
इसके साथ ही 15 सितम्बर को हेम वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा,जिसमें बच्चो के बीच नैतिक मूल्यों के विकास, उनमे सकारात्मक कॉम्पटीशन व कई नए प्रयोगों के माध्यम से नई शिक्षा नीति पर आधारित मॉड्यूल पर चर्चा की जाएगी। जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों के जनपद संयोजको ,देश के कई उत्कष्ट कार्य करने वाले संस्थान, एनजीओ, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया के संस्थानों, एनजीओ आदि द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
शिक्षा में उत्कृष्ट प्रयासों , नए नवाचारों व बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामग्री निर्माण,निपुण सामग्री आदि के लिए एडुलीडर्स टीम द्वारा प्रतिदिन पूरे प्रदेश के प्रत्येक जनपद में व्हाट्सएप्प,फेसबुक,ट्विटर,यूट्यूब,ज़ूम, गूगल मीट,ऑनलाइन क्लासेस द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के निरन्तर प्रयास किये जाते हैं।