Student Scholarship Scheme : पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
1 min read
RIPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित कक्षा 9, 10, 11 व 12 के विद्यालयों एवं महाविद्यालय के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों तथा छात्रवृत्ति हेतु विद्यालय में नामित नोडल अधिकारियों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना को लेकर बैठक किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना से जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई में मदद मिलती है इसके लिए आवश्यक है कि आप लोग अपने-अपने विद्यालयों में ऐसे सभी पात्र बच्चों का ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य रूप से कराएं, जिन बच्चों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो गए हैं उन्हें 15 जनवरी से पूर्व अपने लागिन से फॉरवर्ड कर दें तथा जिन बच्चों के आवेदन अभी तक नहीं किए गए हैं उनके लिए अभियान चलाकर शीघ्र अति शीघ्र आवेदन कराएं कोई भी बच्चा छात्रवृत्ति योजना से वंचित न रह पाए।
इसके लिए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला समाज कल्याण अधिकारी को लगातार विद्यालयों से संपर्क कर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही छात्रवृत्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने को कहा। बैठक में विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा छात्रवृत्ति योजना को लेकर बताई गई समस्याओं का निस्तारण किया गया।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर- 9125331633 तथा 9151935225 पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी व विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।