विवादास्पद बयान दे कर फंसी महिला आईएएस अधिकारी
1 min readकार्यशाला में मौजूदा आईएएस हरजीत कौर
पटना ,बिहार I
बिहार में एक बयान को लेकर काफी हो हल्ला चल रहा है I हो भी क्यों न ये बयान देने वाला राजनीतिक दलों के नेता नहीं हैं, कोई सेलेब्रिटी नहीं है बल्कि बिहार की एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का विवादास्पद बयान है I जिसे लेकर प्रशासनिक महकमे में भी हलचल मचा दिया है I
क्या है आईएएस अधिकारी का विवादास्पद बयान
बीती 27 सितंबर को यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यशाला में आईएएस हरजोत कौर भामरा शिरकत करने पहुंची थीं I कार्यशाला में एक छात्रा ने सवाल पूछा कि सरकार सेनेटरी पैड क्यों नहीं दे सकती, तो आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा ने जवाब दिया कि कल आप परिवार नियोजन की आयु प्राप्त कर लेंगी और आप उम्मीद करेंगी कि सरकार निरोध (कंडोम) भी प्रदान करे I कंडोम वाले बयान पर फंसी बिहार की आईएएस से NCW ने सफाई मांगी है I
मुख्यमंत्री ने कहा कि होगी कार्यवाही
सोशल मीडिया व अखबारों में प्रकाशित विवादास्पद बयान को लेकर बिहार सरकार हरकत में आयी है I
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को छात्रा से ‘कंडोम चाहिए’ बेतुके कमेंट करने वाली आईएएस हरजोत कौर भामरा के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं मीडिया के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि आईएएस अधिकारी का व्यवहार महिलाओं की सुरक्षा की भावना के खिलाफ पाया गया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी I
राष्ट्रीय महिला आयोग ने माँगा जवाब
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आईएएस रैंक की हरजोत कौर की मुश्किलें बढ़ा दी है I आयोग ने आईएएस से स्पष्टीकरण मांगा है I एनसीडब्ल्यू के मुताबिक, पाया गया है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स का ऐसा ‘असंवेदनशील रवैया’ निंदनीय और बेहद शर्मनाक था I महिला आयोग ने एक बयान में कहा कि एनसीडब्ल्यू ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आईएएस हरजोत कौर भामरा को पत्र लिखकर उनकी अनुचित और बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए स्पष्टीकरण मांगा है I
मंत्री ने किया आईएएस अधिकारी का बचाव
आईएएस अधिकारी हरजोत कौर के कंडोम वाले बयान पर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि छात्राओं को उपलब्ध कराया जा रहा सेनेट्री पैड I सभी योजनाओं का लाभ छात्राओं को मिल रहा है I आईएएस भावना में बोल गई हैं, इस बारे में विशेष रूप से बता सकती हैं. लेकिन जो भी हुआ अच्छा नहीं है, सयंम बरतने की आवश्यकता थी I
-सवाल पूछने वाली छात्रा-
आईएएस का वीडियो भी हो रहा है वायरल
आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा का विवादास्पद बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है I वीडियों में आईएएस कहती नजर आ रही हैं कि ऐसे मुफ्त उपहारों की कोई सीमा नहीं है I सरकार पहले से ही बहुत कुछ दे रही है I आज आप मुफ्त में नैपकिन का एक पैकेट चाहते हैं I कल आप जींस और जूते चाहते हैं और बाद में, जब परिवार नियोजन के लिए मंच आता है, तो आप मुफ्त में कंडोम भी मांग सकते हैं I
आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने माफी मांग ली
बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक और आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है I एक कार्यक्रम में छात्रा को जवाब देने के बाद लगातार वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को उन्होंने अपना स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए वो खेद व्यक्त करती हैं I आईएएस अधिकारी के बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग भी एक्शन में आ गया था I हरजोत कौर से जवाब मांगा गया था I अब उन्होंने सीधे माफी मांग ली है I