EDUCATION SKILLS : बच्चों के मनोबल को बढ़ाएगा रूम टू रीड कार्यक्रम, बढ़ेगी निर्णय लेने की क्षमता
1 min read
REPORT BY MADHAV BAJPAYEE
AMETHI NEWS I
मॉडल प्राइमरी स्कूल शुकुल बाजार एवं समुदाय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मोबाइल वैन रीडिंग कैंपेन के तहत आयोजित किया गया था। स्कूल कार्यक्रम में 2 शिक्षक , 8 पुरुष 8 महिलाएं, 72 बच्चे और ए आर पी तथा बी आर सी स्टाफ सहित कुल 98 लोग शामिल रहे। तथा समुदाय मे 32 अभिभावक तथा 52 बच्चे शामिल रहे इस तरह से विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम में कुल 176 प्रतिभागी रहे है I
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ाना और प्रोत्साहित करना और उनकी समझ को बेहतर करना है। इस दिशा में रूम टू रीड के लिटरेसी फैसिलिटेटर रवि कुमार और मोहन लाल, तथा विद्यालय के शिक्षकों ने मिलकर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए कहानियाँ पढ़कर सुनाईं। ए आर पी देवीशरण कनौजिया ने भी बच्चों को हावभाव से एक कहानी सुनायी बच्चों ने कहानियाँ सुनने के बाद नाटक किए और चित्रकारी के माध्यम से अपनी नई कहानियाँ बनाई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कहानियों का आनंद उठाया और विभिन्न किताबों को पढ़ने में गहरी रुचि दिखाई। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने बच्चों के साथ कहानियों पर चर्चा की और मुखर वाचन गतिविधियों में सहभागिता की, जिससे बच्चों की वाचन क्षमता और अभिव्यक्ति में सुधार हुआ।
समापन के अवसर पर, अभिभावकों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे और स्वयं भी बच्चों के साथ बैठकर पढ़ेगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सियाराम तथा सहायक अध्यापिका लक्ष्मी चौरसिया ने बच्चों को प्रतिदिन किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया और सुनिश्चित किया कि यह आदत उनकी दिनचर्या का हिस्सा बने।
इस कार्यक्रम में लिटरेसी क्लाउड स्कैनर का भी उपयोग किया गया, जिसके माध्यम से विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कहानियों को स्कैन किया गया। इससे बच्चों की भाषाई और सांस्कृतिक समझ में भी वृद्धि हुई। इस प्रकार, यह कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास और पढ़ने के प्रति उनकी रुचि को बढ़ाने में सफल रहा।