EDULEADERS UP HONOR : शिक्षिका ऋचा गोस्वामी एडुलीडर्स यूपी सम्मान के लिए हुआ चयन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
RAEBARELI NEWS I
बछरावां ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बन्नावां में कार्यरत सहायक शिक्षिका ऋचा गोस्वामी को एडुलीडर्स यूपी सम्मान 2024 के लिए चुना गया है। ग्रेटर नोएडा में 16 सितंबर को आयोजित होने वाले भव्य समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि जनपद से इस सम्मान को पाने वाली वह पहली शिक्षिका हैं। इस सम्मान के चयन हेतु पूरे उत्तर प्रदेश 803 आवेदन किए गए थे। राष्ट्रपति तथा राज्य पुरुस्कार 7 सदस्यीय समिति ने 75 बेसिक और 12 माध्यमिक शिक्षकों का चयन किया।
ऋचा गोस्वामी बालिका सशक्तिकरण के लिए एक सुगमकर्ता के रूप में अपनी महत्वपूर्ण सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्र ने इस सम्मान के लिए इनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपनी बधाई दी है। इस सम्मान-प्राप्ति में जनपदीय टीम के एडमिन विनीत श्रीवास्तव का सराहनीय मार्गदर्शन रहा।