CRIME NEWS : चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ 02 वाहन चोर गिरफ्तार
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले के थाना जामों की पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ 02 वाहन चोर गिरफ्तार को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है I उ0नि0 बालकराम थाना जामो मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दुलापुर से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 02 चोर उसी चोरी की मोटरसाइकिल से ग्राम दखिनवारा से जगदीशपुर की तरफ आ रहे हैं ।
मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम दखिनवारा के पास पहुंचकर चेकिंग की जाने लगी । कुछ समय पश्चात एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये, जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों को हिकमत अमली से घेर कर समय करीब 10.50 बजे रात्रि में मौके से ही गिरफ्तार किया गया ।
दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम सुमित सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह निवासी जनापुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 24 वर्ष एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रमेश सिंह पुत्र शिवशरण सिंह निवासी ग्राम लालपुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 42 वर्ष बताया । बरामद मोटसाइकिल सं0 UP 44 AV 7168 के कागजात मांगने पर नहीं दिखा सके ।
भागने का कारण पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे हम दोनो लोगों ने 26 अगस्त की रात्रि में ग्राम दुलापुर से चोरी किया था एवं हम लोगों के पास एक और चोरी की मोटरसाइकिल है जिसकी नम्बर प्लेट बदलकर हम लोगों ने ग्राम अहद के पास झाड़ियों में छुपा दी है ।
अभियुक्तों की निशानदेही से उक्त मोटरसाइकिल को ग्राम अहद के पास झाड़ियों से बरामद किया गया । एसओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जामो द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।