CRIME NEWS : सर्राफा व्यवसायी से करीब एक करोड़ की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना !
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
SULTANPUR NEWS I
सुलतानपुर जिले में आभूषण व्यवसायी के यहां असलहे के दम पर दिनदहाड़े शहर के बीचों बीच हुई दुस्साहसिक डकैती की वारदात से जिले में हड़कंप मच गया है I
करोड़ो की कीमत का सोना-चांदी पर असलहा धारी बदमाशो ने डाका डाला है। वारदात के कई घण्टो बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं । पुलिस की ढुलमुल व्यवस्था के चलते बड़े आसानी से वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए हैं I
जिले के नगर स्थित चौक ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सर्राफ की दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए I घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया I
हो भी क्यों न लूट एक या दो नहीं लगभग एक करोड़ का मामला था I जो लूट हुई है जिसमें तीन किलो सोना,करीब 30 किलो चांदी की लूट होने की बात की जा रही है I एसपी सुमन वर्मा मौके पर जांच में जुटे हैं I लूट की घटना का लाइव वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है I
सुल्तानपुर में अपराधियों की धर पकड़ के लिए क्राइम ब्रांच, कोतवाली देहात, लंभुआ, कुड़वार, हलियापुर, अलीगंज, गोसाईंगंज सहित कई थानों व अमेठी ,अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़ ,अयोध्या की पुलिस को लगाया गया ,डाग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची है I
पुलिस की ढुलमुल व्यवस्था से बदमाशों के हौसले बुलंद
जिले में हुई डकैती की बड़ी वारदात एवं आये दिन हो रही हत्याओं व अन्य बड़ी अपराधिक वारदातों से जिले के व्यवसायी व आमजनों में दहशत का माहौल है । पुलिस की ढुलमुल व्यवस्था देखकर कोई भी अपने को सुरक्षित नहीं समझ रहा है । कोतवाली नगर में नवागत कोतवाल अरुण द्विवेदी की बीते पांच जुलाई से हुई तैनाती है।
अरुण द्विवेदी की तैनाती के बाद से कुल 54 दिनों में अब तक लगभग 11 दर्जन एफआईआर दर्ज हो चुकी है । जिसमे दर्जनों चोरियों का मामला सामने आ चुका है । बाइक चोरी व अन्य सामानों की चोरी की घटनाएं आम हो चुकी है । बड़े अपराधों को भी अपराधी बेखौफ होकर लगातार अंजाम दे रहे हैं I अधिकांश मामलों का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है I
बाबा आभूषण भंडार की लूट का खुलासा आजतक नहीं
बताते चलें कि एसपी सोमेन वर्मा के ही कार्यकाल में 11 सितंबर वर्ष -2022 को शहर के बीचोंबीच चौक स्थित बाबा आभूषण भंडार से दिनदहाड़े जेवरात लूटकर दो अज्ञात बदमाश फरार हो गये थे । घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल का भी नम्बर सहित मुकदमा कर्ता अभिनव सेठ ने एफआईआर में जिक्र किया था ।
उस समय भी दिनदहाड़े हुई वारदात से व्यापारियों का आक्रोश देखकर पुलिस ने जल्द खुलासे का वायदा किया था । फिलहाल पुलिस खाली हाथ रह गई । अंततः मुकदमे की विवेचना समाप्त कर मामले में फाइनल रिपोर्ट भेज दी गई है I
आईजी अयोध्या ने लूट का जल्द खुलासा का किया दावा
सुल्तानपुर में दिन दहाड़े सराफा व्यवसाई की यहां हुई डकैती के बाद पुलिस प्रशासन के हड़कंप मच हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही अयोध्या मंडल के आई जी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और जायजा लिया और जल्द लूट का खुलासा करने का दावा किया है।