CRIME NEWS : अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में जमकर चले लात घूंसे और कुर्सियां
1 min read
REPORT BY MADHAV BAJPAYEE
AMETHI NEWS I
स्थानीय विकास खंड बाजार शुकुल के अंतर्गत सत्थिन गांव में कोटे की जांच करने पहुँचे अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में ग्राम प्रधान और कोटेदार के समर्थक भिड़े। दोनो पक्षो में जमकर लात घूंसे और कुर्सियां चली जिसमे दोनो पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
कोटेदार ने ग्राम प्रधान पर धारदार हथियार और असलहे से हमले का आरोप लगाया है।पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया है।
ये है पूरा मामला
पूरा मामला बाजार शुकुल ब्लाक के अंतर्गत सत्थिन गांव का है। जहाँ ग्राम प्रधान इफ्तिखार अहमद समर्थकों की कई शिकायतों के बाद कोटे की जांच के लिए पांच सदस्य टीम गांव पहुंची थी। प्राथमिक विद्यालय सत्थिन में शिकायतकर्ताओ सैकड़ो लाभार्थी इकट्ठा हुए।
जांच टीम में एआरओ ज्योति केसरवानी, खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज, पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार पांडेेय, राजस्व निरीक्षक, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक शाबिर अली मौजूद थे।
पूर्ति निरीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान के लगभग 40 से 45 समर्थकों का बयान दर्ज किया गया। फिर उसके बाद कोटेदार रईस अहमद सोनू के लगभग सैकड़ो की संख्या में मौजूद समर्थकों ने अपना बयान दर्ज कराया।
जांच के समय कहा सुनी की बात इस हद तक पहुंची की दोनों के समर्थक हाथापाई पर उतर आए और दोनो पक्षों में जमकर लात घूंसे और कुर्सियां चलने लगी।मारपीट में दर्जन लोग लहू लुहान हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्प्ताल में भर्ती कराया है।
क्या कहती है पुलिस
थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया ग्राम प्रधान इफ्तिखार गुड्डू व कोटेदार रईस अहमद सोनू दोनो पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। एक दर्जन से अधिक घायल हुए हैं जिन्हे मेडिकल करवाया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। मौके से पुलिस ने कइयो को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है I
कोटा जांच करने पहुंची टीम विवाद होने से अधूरी जांच छोड़कर बैरंग लौटी
ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सत्थिंन में पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय कार्ड धारकों को खाद्यान्न न मिलने की शिकायत ग्राम प्रधान समेत दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व जिला पूर्ति अधिकारी से की थी जिस पर डीएसओ के निर्देश पर कोटा वितरण की जांच करने पहुंची I
जांच टीम में एआरओ ज्योति केसरवानी, खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज, पूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार पांडे, राजस्व निरीक्षक, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक शाबिर अली, गांव में पहुंच गए और कार्ड धारको से जानकारी लेने लगे कि तभी कोटेदार पक्ष के लोग पहुंच गए और हल्ला मचाने लगे इसी बात को लेकर प्रधान व कोटेदार पक्ष में तकरार शुरू हो गई I
मौके की नजाकत देख पूर्ति निरीक्षक जांच को अधूरी छोडकर वापस लौट गए। इस सम्बंध में पूछे जाने पर पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान लोगों का बयान हो चुका था कि तभी किसी बात को लेकर प्रधान व कोटेदार पक्ष में तू तकरार होना शुरू हो गया मामला मारपीट में तब्दील होने वाला कि जांच को अधूरी छोडकर वापस लौटना पडा।
घटना पर ग्राम प्रधान बोले
ग्राम प्रधान इफ्तिखार अहमद ने बताया कि जांच के दौरान गल्ला वितरण न होने की पुष्टि ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी, इसी बात को लेकर कोटेदार पक्ष के लोगों ने जांच में बाधा उत्पन्न करने के लिए मारपीट की कोशिश की।