CRIME NEWS : सरेआम भाजपा नेता के भतीजे की गोली मार कर हत्या
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
SULTANPUR NEWS I
मामूली कहा सुनी में स्पा सेंटर के बाहर एक युवक ने भाजपा नेता के भतीजे को सीने में गोली मार है I घटना के बाद युवक अपने साथियों के साथ फरार हो गया I आरोपियों के तलाश में पुलिस जुट गई है I
जिले में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं I लूट, हत्या की घटनाओं से जिले में असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है I एक ही सप्ताह के भीतर अपराधियों ने तीन बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया है I
शहर के सीता कुंड में फायरिंग की घटना हुई फिर भरत ज्वैलर्स की दुकान में दिन दहाड़े बदमाशों द्वारा लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया I अभी उसका खुलासा हुआ कि 24 घन्टे के अंदर बीते मंगलवार देर शाम पयागीपुर चौराहे पर स्पा सेंटर की दुकान के सामने बीजेपी नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है I
सुल्तानपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शहर के एक रेस्टोरेंट के बाहर युवक से विवाद हुआ। छोटी सी बात पर युवक ने गोली मार दी।
घटना का विवरण
जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली नगर के पयागीपुर की है। दो युवकों के बीच कुछ देर कहा सुनी हुई, बात इतनी बढ़ी कि मामला हाथापाई में तब्दील हो गयी फिर नौबत ऐसी बिगड़ी कि एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी। गोली लगने से कोतवाली देहात थाना अंतर्गत पकड़ी गांव निवासी अभय प्रताप सिंह (23) की मौत हो गई। अभय भाजपा मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह का भतीजा है।
वहां मौजूद साथी अभय को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल एके द्विवेदी, सीओ सिटी शिवम मिश्रा और एसपी सोमेन वर्मा अस्पताल पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो- मृतक के चाचा
मृतक अभय के चाचा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राम अभिलाष सिंह ने कहा कि मेरे भतीजे का किसी कोई झगड़ा नहीं है I घर पर पूजा चल रही थी कब घर से बाहर निकला पता नहीं चल पाया I उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की जाय I
आपसी विवाद में हुई घटना-एसपी
एसपी सोमेन वर्मा के अनुसार-घटना आपसी विवाद को लेकर हुई। कारण क्या था ये आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही सामने आएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।